नई दिल्ली: जहां देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं तो वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों को इस पर लेक्चर के जरिए जागरूक किया जा रहा हैं. दरअसल ये लेक्चर लॉ फैकेल्टी में सुप्रीम कोर्ट के वकील जे साईं दीपक ने लिया. इसमे उन्होंने सीएए के इतिहास और इसे क्यों लागू किया गया के बारे में जानकारी दी.
DUSU ने किया लेक्चर का आयोजन
दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकेल्टी के सेमिनार हॉल में आयोजित ये लेक्चर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की तरफ से आयोजित किया गया था.
'अधिकतर छात्रों को कानून के बारे में पता ही नहीं है'
एबीवीपी के स्टेट सेक्रेटरी सिद्धार्थ यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी में तमाम छात्र नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. उनमें से अधिकतर छात्रों को इस कानून के बारे में पता ही नहीं है और कई दूसरे छात्र भ्रांतियां फैला रहे हैं जिसको लेकर लेक्चर का आयोजन किया है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील दीपक ने छात्रों को सीएए से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी दी और उनकी गलतफहमी को दूर किया.
छात्रों ने सीएए पर ली जानकारी
- इस लेक्चर को सुनकर डीयू के छात्र सक्षम का कहना था, कि जिस प्रकार कई लोगों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो गलतफहमियां फैलाई जा रही है. वे सरासर गलत है, क्योंकि विरोध करने वाले लोग उस चीज को इस कानून में शामिल कर रहे हैं, जो कि है ही नहीं.
- इसके अलावा छात्र सिद्धार्थ का कहना था कि जो बार-बार कहा जा रहा है कि इस कानून के जरिए लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा. उन्हें उत्पीड़न दिया जाएगा, वे सरासर गलत है. क्योंकि ये नागरिकता देने के लिए कानून लाया गया है. ना कि नागरिकता छीनने के लिए.