नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में स्नातक दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. एसओएल में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए कुल पांच कोर्स उपलब्ध हैं, जिनके लिए 31 जुलाई तक आवेदन किये जाएंगे.
हर वर्ष डीयू में लगभग एक लाख छात्र इसमें आवेदन करते हैं। इसमें केवल दिल्ली के ही छात्र आवेदन कर सकते हैं. एसओएल अधिकारियों के अनुसार बीए प्रोग्राम, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी, बीए ऑनर्स राजनीतिशास्त्र में ऑनलाइन दाखिला बिना विलंब शुल्क के 1 जून से 31 जुलाई तक लिया जा सकता है.
जबकि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र डीयू एसओएल की वेबसाइट https://sol.du.ac.in या एसओएल के मोबाइल एप से भी आवेदन कर सकते हैं.
जाने किस कोर्स में कितनी है फीस
बता दें कि एसओएल द्वारा दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को दाखिले के आवेदन के समय ही कोर्स फीस भी जमा करनी होगी जिसके तहत बीकॉम ऑनर्स करने वाले छात्रों को 3830 रुपए शुल्क देना होगा.
वहीं बीकॉम के लिए 3530 का शुल्क निर्धारित किया गया है. बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी करने वाले छात्रों को 3530 का भुगतान करना होगा तो वहीं राजनीति विज्ञान से बीए ऑनर्स करने के लिए छात्रों को 3630 का शुल्क देना पड़ेगा जबकि बीए प्रोग्राम के लिए छात्रों को 3430 रुपये देने होंगे.
वहीं एसओएल के दाखिले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि इस सत्र भी एसओएल में दाखिले के मानदंड को बदला नहीं गया है. गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 12वीं में छात्रों के 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य किया गया है.
दिक्कत हो तो यहां संपर्क करें
एसओएल की वेबसाइट कम्प्यूटर, लैपटॉप व स्मार्टफोन सभी में कार्य करती है। फिर भी, यदि कोई जिज्ञासा या दिक्कत हो एसओएल की हेल्पलाइन नंबर 011-27008300, 27008301 (दस लाइनें- प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक) अथवा https://sol.du.ac.in/sgprms/enquiry.php पर भी संपर्क कर सकते हैं.