नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन पार्ट-3 को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा कुछ अहम घोषणा की गई. जिसमें राजधानी दिल्ली के अंदर अब सभी सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ कुछ निजी दफ्तर भी खुलेंगे. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त व मनदीप सिंह रंधावा ने भी वीडियो मैसेज करके दिल्ली की जनता को जानकारी दी है.
दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि राजधानी दिल्ली रेड जोन में है, इसलिए 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. साथ ही दिल्ली पुलिस के द्वारा जो ई-पास जारी किए गए थे. उनकी वैलिडिटी अब 17 मई तक एक्सटेंड कर दी गई है. लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जिन भी लोगों को रिलैक्सेशन दी गई है. वह सभी लोग अपने ऑफिशियल आईडी को लेकर ही घर से निकलेंगे और सभी नियमों का पालन भी करेंगे.
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त मनदीप सिंह रंधावा ने जनता से अपील की है कि जिस तरह से आपने अब तक लॉकडाउन का पालन किया है, ठीक उसी तरह से करते रहें. जिस तरह से आपने दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था को बनाए रखने में दिल्ली पुलिस की सहायता की है, उसे बनाए रखें. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.