नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट जिले की आदर्श नगर पुलिस ने मेडिसिन, ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिव कुमार है, जो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. रविवार को हेमंत कुमार गुलियानी ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
गुलियानी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल भी बहुत नीचे जा रहा है. इसी लेकर उन्होंने मदद मांगनी चाही और कई सोशल साइट्स पर मैसेज भी किए. इस दौरान उसकी शिव कुमार से फोन पर बात हुई. जो एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 45 हजार रुपये मांगे.
यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा: शराब से लदे ट्रक को चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि डिजिटल एप के द्वारा पैसे भी भेजे गए, लेकिन उसके पास ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं पहुंचा. मामले की गंभीरता को देखते हुए आदर्श नगर पुलिस ने जांच शुरू की और शिव कुमार को गिरफ्तार किया.