नई दिल्ली: आगामी कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सामने ला रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम आदर्श नगर विधानसभा पहुंची. जहां ईटीवी भारत ने लोगों की समस्याओं के बारे में जाना.
'पीने का पानी और टूटी सड़क मुख्य समस्या'
दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा के केवल पार्क मोहल्ले में पिछले 5 साल में कई समस्याओं पर काम किए गए लेकिन अभी भी कई ऐसी समस्याएं हैं जो जस की तस बनी हुई है. खासतौर पर पीने के पानी की समस्या और टूटी हुई सड़क लोगों के लिए दिक्कतों का कारण बन चुकी हैं. हर घर में लोग पानी की बोतल खरीदने को मजबूर है क्योंकि जल बोर्ड का पानी पीने लायक नहीं है. केवल पार्क की गलियों को तोड़ कर महीनों से बनने के लिए छोड़ दिया गया. जिसकी वजह से अपने घर से बाहर निकलने में डरते हैं.
'इलाके में नहीं हो रही सफाई'
लोगों का कहना है कि केवल पार्क की मुख्य गलियों को मलवा डालकर छोड़ दिया गया. लोगों के घरों की सीढ़ियों को तोड़ा गया जो कि अभी तक बन नहीं पाई है. साथ ही साथ इलाके में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है चाहे वह निगम पार्षद हो या विधायक लोग दोनों से ही असंतुष्ट नजर आए और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों की मिली जुली राय सुनने को मिली.
लोगों का रुख और इलाके की समस्या को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि आदर्श नगर विधानसभा में चुनावी लड़ाई किसी के लिए भी आसान नहीं होगी.