ETV Bharat / state

वाह री सरकार! बिना पेड़-खंभा हटाए बना दी सड़क, रोज होता है एक्सीडेंट

बुराड़ी विधानसभा में कौशिक एन्क्लेव से बुराड़ी पंप हाउस तक दिल्ली सरकार ने करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा रोड बनाया है. रोड के बीचों-बीच बिजली के खंभे और पेड़ खड़े हैं. ऊपर से उस पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं है. अब रोड हादसों का अड्डा बन चुका है.

author img

By

Published : Jul 5, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 11:38 PM IST

बीच सड़क पर खड़े हैं पेड़ और बिजली के खंभे

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एनक्लेव में फ्लड इरिगेशन(सिंचाई) विभाग का रोड हादसों को दावत दे रहा है. यह रोड नाले के किनारे बना हुआ है. इस सड़क पर अंधेरा होने से अक्सर हादसे होते हैं. अंधेरे में तेज स्पीड में वाहन सड़क के बीच में खड़े पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा जाते हैं. अगर यात्री इससे बचते हैं तो नाले में गिर जाते हैं.

accidents are continuously happening on kaushik enclave road of burari
बीच सड़क पर खड़े हैं बिजली के खंभे

रोड के बीचों-बीच पेड़ और खंभे
बुराड़ी विधानसभा में कौशिक एन्क्लेव से बुराड़ी पंप हाउस तक दिल्ली सरकार ने करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा रोड बनाया है. जिसपर बीच में बड़े-बड़े पेड़ और बिजली के खंभे खड़े हैं. शाम होते ही इस रोड पर स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरा छा जाता है. जिसकी वजह से दिल्ली सरकार का यह रोड बड़े हादसों को दावत दे रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक ने रोड तो बनवा दिया है. लेकिन अभी भी इस पर बड़े बड़े पेड़ और बिजली के खंभे खड़े हुए हैं. जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. रात के अंधेरे में ये पेड़ वाहन चालक को दिखाई नहीं देते और हादसा हो जाता है.

कोशिश करेंगे लाइट लगवाने की
इस बाबत जब बुराड़ी के विधायक संजीव झा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि यह रोड फ्लड इरिगेशन विभाग का है. हमने फ्लड और इरिगेशन विभाग से परमिशन लेकर एक वैकिल्पिक रोड बुराड़ी की जनता को दिया है. अगर हम बिजली और वन विभाग से इजाजत लेते तो यहां पर रोड बनाना बहुत मुश्किल था. परमिशन लेने के चक्कर में इरिगेशन विभाग का यह रोड नहीं बन पाता. इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट ना होनी की बात कबूलते हुए संजीव झा ने बताया कि जल्द ही रोड पर लाइट लगवाने की कोशिश करेंगे.

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एनक्लेव में फ्लड इरिगेशन(सिंचाई) विभाग का रोड हादसों को दावत दे रहा है. यह रोड नाले के किनारे बना हुआ है. इस सड़क पर अंधेरा होने से अक्सर हादसे होते हैं. अंधेरे में तेज स्पीड में वाहन सड़क के बीच में खड़े पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा जाते हैं. अगर यात्री इससे बचते हैं तो नाले में गिर जाते हैं.

accidents are continuously happening on kaushik enclave road of burari
बीच सड़क पर खड़े हैं बिजली के खंभे

रोड के बीचों-बीच पेड़ और खंभे
बुराड़ी विधानसभा में कौशिक एन्क्लेव से बुराड़ी पंप हाउस तक दिल्ली सरकार ने करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा रोड बनाया है. जिसपर बीच में बड़े-बड़े पेड़ और बिजली के खंभे खड़े हैं. शाम होते ही इस रोड पर स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरा छा जाता है. जिसकी वजह से दिल्ली सरकार का यह रोड बड़े हादसों को दावत दे रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक ने रोड तो बनवा दिया है. लेकिन अभी भी इस पर बड़े बड़े पेड़ और बिजली के खंभे खड़े हुए हैं. जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. रात के अंधेरे में ये पेड़ वाहन चालक को दिखाई नहीं देते और हादसा हो जाता है.

कोशिश करेंगे लाइट लगवाने की
इस बाबत जब बुराड़ी के विधायक संजीव झा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि यह रोड फ्लड इरिगेशन विभाग का है. हमने फ्लड और इरिगेशन विभाग से परमिशन लेकर एक वैकिल्पिक रोड बुराड़ी की जनता को दिया है. अगर हम बिजली और वन विभाग से इजाजत लेते तो यहां पर रोड बनाना बहुत मुश्किल था. परमिशन लेने के चक्कर में इरिगेशन विभाग का यह रोड नहीं बन पाता. इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट ना होनी की बात कबूलते हुए संजीव झा ने बताया कि जल्द ही रोड पर लाइट लगवाने की कोशिश करेंगे.

Intro:northwest delhi,

location -- kaushik enclave

बाईट - बुराड़ी विधायक संजीव झा के साथ वॉक थ्रू ।

स्टोरी... बुराड़ी विधानसभा के कौशिक एनक्लेव में फ्लड इरिगेशन विभाग का रोड दे रहा है हादसों को दावत । यह रोड नाले के किनारे बना हुआ है और करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबा है । इस सड़क पर बीचो-बीच बड़े-बड़े पेड़ और बिजली के खंबे खड़े हुए हैं । साथ ही शाम होते ही इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होनेबसे अंधेरा छा जाता है । इस सड़क पर अंधेरा होने पर कई बड़े हादसे होने का डर भी रहता है । तेज स्पीड में वाहन फर्राटा भरते हैं और सामने सड़क के बीच में खड़े पेड़बोर बिजलीं के खंभे लोगों को दिखाई नहीं देते जिनकी वजह से कौशिक एनक्लेव का फ्लड इन इक्वेशन विभाग का यह रोड हादसों को दावत दे रहा है ।


Body:बुराड़ी विधानसभा में कौशिक एन्क्लेव से बुराड़ी पंप हाउस तक दिल्ली सरकार ने करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा रोड बनाया है । जिसपर बीच मे बड़े बड़े पेड़ और बिजलीं के खंभे खड़े हुए है । साथ ही शाम होते ही इस रोड पर स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरा छा जाता है । जिसकी वजह से दिल्ली सरकार का यह रोड बड़े हादसों को दावत दे रहा है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक ने रोड तो बनवा दिया है लेकिन अभी भी इस पर बड़े बड़े पेड़ और बिजलीं के खंभे खड़े हुए है । इन्हें क्यों नही हटाया गया, जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटनाये हो रही है । रात के अंधेरे में ये पेड़ वाहन चालक को दिखाई नही देते ।

इस बारे में जब बुराड़ी विधायक संजीव झा से बात की गयी तो उनका कहना है कि यह रोड फ्लड इरिगेशन विभाग का है । हमने फ्लड और इरिगेशन विभाग परमिशन लेकर वैकिल्पिक रोड बुराड़ी की जनता को दिया है । यदि हम बिजलीं और वन विभाग से परमिशन लेते तो यहां पर रोड बनाना बहुत मुस्किल था ।परमिशन लेने के चक्कर मे इरिगेशन विभाग का यह रोड नह बन सकता था । इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने की बात कबूलते हुए संजीव झा ने बताया कि जल्द ही यहां पर लाइट लगवाने की कोशिश करेंगे।


Conclusion:शायद विधायक साहब एक बात भूल गए कि सड़क बनाने के साथ साथ लाइट की व्यस्था भी करनी होती है । लेकिन करीब आठ महीने बीत जाने के बाद भी विधायक साहब लाइट की व्यवस्था करने के असमर्थ रहे है । क्योंकि उनका एक ही जवाब हैं कि इरिगेशन विभाग के रोड पर काम करने में काफी मुश्किल आती है ।
Last Updated : Jul 5, 2019, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.