नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कराए जाने के संदर्भ में सभी विकल्पों पर विचार की मांग की है. दरअसल हाल की परीक्षा संबंधी अधिसूचना में छात्रों के उचित सुझाव को ना शामिल करने पर अपना रोष विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने प्रकट किया है.
ABVP की प्रशासन से मांग
ABVP ने प्रशासन से मांग की है कि छात्रों के लिए अनावश्यक मुसीबत ना पैदा करके, परीक्षा के लिए अध्यापकों, छात्रों, छात्र संघ, छात्र संगठनों की आपत्तियों को शामिल करते हुए सभी विकल्पों पर विचार कर ही निर्णय लिया जाए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसा कोई निर्णय ना लिया जाए, जिससे किसी भी छात्र का वर्ष खराब हो या संसाधनों के अभाव में उसे परेशान होना पड़े.
ABVP ने अपने ज्ञापन में तीन सुझाव और आठ समाधान विश्वविद्यालय कुलपति को दिए हैं. सुझाव के रूप में विश्वविद्यालय के सामने रखते हुए यह मांग की कि छात्रों के लिए परीक्षा मोड के संदर्भ में अधिक विकल्प दिए जाएं और मूल्यांकन आदि पर वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार विचार हो. वर्तमान में बहुत सारे छात्रों के पास उनकी किताबें नहीं है और चूंकि बहुत सारे छात्र मिड सेमेस्टर ब्रेक में दिल्ली से बाहर अपने घर चले गए थे. इसलिए उनके पास उचित पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध नहीं है. इसलिए कोई भी निर्णय लेते समय इस परिस्थिति का जरूर ध्यान रखा जाए.
उचित पाठ्य सामग्री विश्वविद्यालय उपलब्ध कराए: ABVP
इसके अलावा ABVP ने अपने ज्ञापन में कहां है कि छात्रों की परीक्षाओं से पहले उन्हें पूर्व उचित पाठ्य सामग्री विश्वविद्यालय उपलब्ध कराए. प्रोजेक्ट , असाइनमेंट, वायवा, ऑनलाइन बहुविकल्पीय परीक्षा और विषयों पर वीडियो सबमिट करने आदि विकल्पों को भी परीक्षा हेतु लिया जा सकता है. अभाविप ने अपने सुझाव में यह कहा है कि ऑफलाइन मोड में जितनी पढ़ाई संपन्न हुई है, परीक्षा आयोजित कराते समय इस बात को जरूर में ध्यान में रखा जाए.