ETV Bharat / state

टिकट संग्राम: CM केजरीवाल के सामने ही मॉडल टाउन MLA के खिलाफ हुई नारेबाजी - अखिलेश पति त्रिपाठी

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद टिकट को लेकर मारामारी देखने की लगी है और यह अब पार्टी आलाकमान के सामने पार्टी विधायक के खिलाफ नारेबाजी तक भी पहुंच गई है.

AAP Workers protest against MLA Akhilesh Pati Tripathi from party office
अपने ही विधायक का विरोध कर रहे हैं AAP कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं अखिलेश पति त्रिपाठी. अखिलेश पति त्रिपाठी विधायक चुने जाने के बाद से ही कई विवादों में घिरे रहे हैं और बीते कुछ समय से क्षेत्र में भी उनका काफी विरोध हो रहा है. कई मौकों और कई जगहों पर उनके खिलाफ पोस्टर भी लगाए जा चुके हैं. लेकिन अब यह पूरा मामला न सिर्फ पार्टी मुख्यालय बल्कि अरविंद केजरीवाल के सामने भी पहुंच गया.

अपने ही विधायक का विरोध कर रहे हैं AAP कार्यकर्ता

केजरीवाल के सामने नारेबाजी
गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अरविंद केजरीवाल अंदर ही बैठे थे, तभी मुख्यालय के गेट पर पार्टी विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. दर्जनों की संख्या में मॉडल टाउन से जुड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.


विधायक का विरोध, केजरीवाल जिंदाबाद
यह नारेबाजी उस समय तक जारी रही जब मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर पार्टी मुख्यालय से बाहर निकले. हालांकि, पार्टी विधायक के खिलाफ नारेबाजी में एक स्वर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के जिंदाबाद का भी था. जो कार्यकर्ता अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, वे ही केजरीवाल के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

'टिकट मिला तो नहीं देंगे साथ'
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदर्शन करने वाले इन लोगों का कहना था कि अखिलेश पति त्रिपाठी इस बार किसी भी तरह से नहीं जीतने वाले हैं और क्षेत्र में भी उनका काफी विरोध है. इसलिए हम चाहते हैं कि पार्टी उनको टिकट ना दें. यह पूछने पर कि अगर आम आदमी पार्टी उन्हीं को टिकट देती है तब, इसपर इनका कहना था कि थी हम उनका साथ नहीं दे पाएंगे.

क्या पड़ेगा प्रभाव
आम आदमी पार्टी इन दिनों टिकट पर अंतिम मुहर लगाने में जोर-शोर से जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि मॉडल टाउन के लिए उम्मीदवार का चयन करते समय आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस विरोध प्रदर्शन पर गौर करता है या नहीं.

नई दिल्ली: मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं अखिलेश पति त्रिपाठी. अखिलेश पति त्रिपाठी विधायक चुने जाने के बाद से ही कई विवादों में घिरे रहे हैं और बीते कुछ समय से क्षेत्र में भी उनका काफी विरोध हो रहा है. कई मौकों और कई जगहों पर उनके खिलाफ पोस्टर भी लगाए जा चुके हैं. लेकिन अब यह पूरा मामला न सिर्फ पार्टी मुख्यालय बल्कि अरविंद केजरीवाल के सामने भी पहुंच गया.

अपने ही विधायक का विरोध कर रहे हैं AAP कार्यकर्ता

केजरीवाल के सामने नारेबाजी
गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अरविंद केजरीवाल अंदर ही बैठे थे, तभी मुख्यालय के गेट पर पार्टी विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. दर्जनों की संख्या में मॉडल टाउन से जुड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.


विधायक का विरोध, केजरीवाल जिंदाबाद
यह नारेबाजी उस समय तक जारी रही जब मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर पार्टी मुख्यालय से बाहर निकले. हालांकि, पार्टी विधायक के खिलाफ नारेबाजी में एक स्वर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के जिंदाबाद का भी था. जो कार्यकर्ता अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, वे ही केजरीवाल के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

'टिकट मिला तो नहीं देंगे साथ'
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदर्शन करने वाले इन लोगों का कहना था कि अखिलेश पति त्रिपाठी इस बार किसी भी तरह से नहीं जीतने वाले हैं और क्षेत्र में भी उनका काफी विरोध है. इसलिए हम चाहते हैं कि पार्टी उनको टिकट ना दें. यह पूछने पर कि अगर आम आदमी पार्टी उन्हीं को टिकट देती है तब, इसपर इनका कहना था कि थी हम उनका साथ नहीं दे पाएंगे.

क्या पड़ेगा प्रभाव
आम आदमी पार्टी इन दिनों टिकट पर अंतिम मुहर लगाने में जोर-शोर से जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि मॉडल टाउन के लिए उम्मीदवार का चयन करते समय आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस विरोध प्रदर्शन पर गौर करता है या नहीं.

Intro:विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद टिकट को लेकर मारामारी देखने की लगी है और यह अब पार्टी आलाकमान के सामने पार्टी विधायक के खिलाफ नारेबाजी तक भी पहुंच गई है.


Body:नई दिल्ली: मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं अखिलेश पति त्रिपाठी. अखिलेश पति त्रिपाठी विधायक चुने जाने के बाद से ही कई विवादों में घिरे रहे हैं और बीते कुछ समय से क्षेत्र में भी उनका काफी विरोध हो रहा है. कई मौकों और कई जगहों पर उनके खिलाफ पोस्टर भी लगाए जा चुके हैं. लेकिन अब यह पूरा मामला न सिर्फ पार्टी मुख्यालय, बल्कि अरविंद केजरीवाल के सामने भी पहुंच गया.

केजरीवाल के सामने नारेबाजी

गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अरविंद केजरीवाल अंदर ही बैठे थे, तभी मुख्यालय के गेट पर पार्टी विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. दर्जनों की संख्या में मॉडल टाउन से जुड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

विधायक का विरोध, केजरीवाल जिंदाबाद

यह नारेबाजी उस समय तक जारी रही जब मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर पार्टी मुख्यालय से बाहर निकले. हालांकि पार्टी विधायक के खिलाफ नारेबाजी में एक स्वर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के जिंदाबाद का भी था. जो कार्यकर्ता अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, वे ही केजरीवाल के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

टिकट मिला तो नहीं देंगे साथ

ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदर्शन करने वाले इन लोगों का कहना था कि अखिलेश पति त्रिपाठी इस बार किसी भी तरह से नहीं जीतने वाले हैं और क्षेत्र में भी उनका काफी विरोध है. इसलिए हम चाहते हैं कि पार्टी उनको टिकट ना दें. यह पूछने पर कि अगर आम आदमी पार्टी उन्हीं को टिकट देती है तब, इसपर इनका कहना था कि थी हम उनका साथ नहीं दे पाएंगे.


Conclusion:क्या पड़ेगा प्रभाव

आम आदमी पार्टी इन दिनों टिकट पर अंतिम मुहर लगाने में जोर-शोर से जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि मॉडल टाउन के लिए उम्मीदवार का चयन करते समय आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस विरोध प्रदर्शन पर गौर करता है या नहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.