नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार को नगर निगम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था. सभी पार्टियों के प्रत्याशी टिकट मिलने के बाद अपने-अपने इलाके में नामांकन करने के लिए पहुंचे. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एसडीएम कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी आशीष त्यागी, भाजपा प्रत्याशी अनिल त्यागी नामांकन करने पहुंचे, जहां पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर बंदोबस्त किया गया है ताकि किसी प्रकार की प्रक्रिया में कोई रुकावट ना हो. प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्रत्याशी अपने साथ वकील और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बेरिकेडिंग लगाते हुए सुरक्षा इंतजाम किए थे. (Many candidates reached SDM office of Burari area for nomination)
बुराड़ी विधानसभा के बुराड़ी वार्ड नंबर 6 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशीष त्यागी ने कहा कि उन्हें पार्टी में पहली बार टिकट दिया है और पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. बुराड़ी उनका मूल गांव है और यहां से उन्हें भारी समर्थन मिलेगा. हम जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. वहीं बुराड़ी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अनिल त्यागी ने कहा कि वह पार्टी के भरोसे और विश्वास को दोबारा से जीतेंगे. पार्टी ने दूसरी बार उन पर भरोसा जताया है और इस बार भी पार्टी के विश्वास को उम्मीदों को बनाए रखकर भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. इस बार आप और भाजपा के बीच कड़ी चुनावी टक्कर होगी.
ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022 : नामांकन के बाद मैदान में उतरे प्रत्याशियों को 'अपनों' से ही खतरा
MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगी वोटिंगः बता दें, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं. एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे और मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. एमसीडी पर 15 सालों से बीजेपी का कब्जा है. इस बार उसे आम आदमी पार्टी से तगड़ी टक्कर मिल रही है. विभिन्न मुद्दों को लेकर आप बीजेपी पर हमलावर है.