नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने है. दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ राजनीतिक पारा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सीबीआई मुख्यमंत्री केजरीवाल से रविवार को दिल्ली अबकारी मामले में पूछताछ कर रही है. अब पार्टी के कार्यकर्ता, निगम पार्षद और नेता छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारी हर कोई गुस्से में है. यह गुस्सा सड़कों पर देखने को मिल रहा है. पहले सत्येंद्र जैन को ईडी और सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. फिर मनीष सिसोदिया और अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी और सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
सड़कों पर बैठ प्रदर्शनकारी नेता: केजरीवाल पर सीबीआई का शिकंजा कसता देख पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू किया है. एक साथ दिल्ली के कई जगहों पर इसका विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में कश्मीरी गेट इलाके में पार्टी के विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और रोड को जाम कर दिया गया. प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद और मोदी मुर्दाबाद के नारे गए.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के समर्थन में धरने पर बैठे पंजाब के सीएम भगवंत मान, सांसद और मंत्री भी पहुंचे
हिरासत में लिए गए AAP के कई नेता: आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि केजरीवाल को जबरन फसाने की कोशिश की जा रही है. बहरहाल, प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के आला अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सड़कों से हटने को तैयार नहीं है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी गेट मुख्य मार्ग को पूरी तरीके से ब्लॉक करने की कोशिश की है. पुलिस ने विधायक संजीव झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. पुलिस कार्यकर्ताओं को बस में भरकर ले जा रही है. बता दें कि यह विरोध सिर्फ इसी बात का है कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए क्यों है.
ये भी पढ़ें: AAP Protest in Delhi: पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया, राजेश ऋषि ने केंद्र को बताया गुंडो की सरकार