नई दिल्ली: डीयू के पास के क्षेत्र में यंग इंडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की 40 मंजिला बिल्डिंग नहीं बनेगी. विश्वविद्यालय की शिकायत के बाद निगम मामले की पूरी जांच पड़ताल करेगी. निगम की तरफ से जारी की गई परमिशन को फिलहाल वापस लिया गया है.
यंग इंडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड पहले ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी है. ऐसे में इस कंपनी को नॉर्थ MCD की ओर से 40 मंजिल की बिल्डिंग बनाने का लाइसेंस दिया जाना सुर्खियों में बना हुआ है.
वाइस चांसलर के पत्र के बाद निर्माण पर रोक लगाई
यह बिल्डिंग डीयू के पास के क्षेत्र में बनने वाली थी. जिसको लेकर डीयू में खुद वाइस चांसलर ने निगम के मित्र को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी और बिल्डिंग को दी जाने वाली परमिशन वापस लेने को कहा.
पास ही में है गर्ल्स हॉस्टल
उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया गया कि विश्वविद्यालय के आसपास काफी सारे कॉलेज है और यहां पर गर्ल्स हॉस्टल भी है.
यहां पर इस तरह की बिल्डिंग बनती है तो उसे ना सिर्फ एजुकेशनल एनवायरमेंट खराब होगा. बल्कि यहां आस-पास के क्षेत्र में जो गर्ल्स हॉस्टल है. उसकी सुरक्षा के ऊपर भी कहीं ना कहीं सवालिया चिन्ह खड़े हो जाएंगे.
जांच के बाद ही दी जाएगी परमिशन
ईटीवी भारत से नॉर्थ MCD के डिप्टी मेयर ने कहा कि हाल ही में निगम में मेयर के साथ डीयू के वाइस चांसलर और अधिकारियों की बैठक हुई थी.
निगम इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच पड़ताल कर रहा है. पूरी जांच के बाद ही यंग इंडिया बिल्डर्स को बिल्डिंग बनाने की अनुमति दी जाएगी.