नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना लगतार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके से सामने आया है. यहां बवाना क्लस्टर के अंतर्गत 17 साल के नाबालिक लड़के की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. डॉक्टरों का कहना है कि यदि 1 घंटे पहले घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. आज शुक्रवार सुबह हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है.
बचाने की बजाय तमाशबीन बने रहे लोग: मृतक के भाई का कहना है कि जैसे ही यह बात उसको मालूम हुई वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई की मदद के लिए गुहार लगाने लगा. लेकिन वहां पर खड़े ऑटो चालकों, राहगीरों किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. डॉक्टरों ने कहा कि यदि 1 घंटे पहले उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं हमलावर कौन थे उसकी पहचान साफ हो गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder case: पिता के सामने बेटे की चाकू गोदकर हत्या, दो साल पहले आरोपियों को पीटा था
कैसे हुई हत्या: बवाना के जेजे कॉलोनी इलाके में बदमाशों ने दिन के उजाले में हत्या की वारदात को अंजाम दिया. 17 वर्षीय सोहेल घर से बिरयानी खाने के लिए बाहर निकला था. तभी घर से कुछ दूरी पर ही बिरयानी की दुकान के पास हमलावरों ने उसके ऊपर हमला कर दिया और चाकू से घोप कर उसकी हत्या कर दी. हत्या की क्या वजह है इस पर अभी तक रहस्य बना हुआ है. मृतक के भाई का कहना है कि आरोपी रहीम है. उसने ही भाई के ऊपर चाकू से हमला किया. साथ ही मृतक के भाई ने आरोपी रहीम की मां पर भी गैर काननूी काम करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Young Man Stabbed To Death: पांडव नगर में मामूली झगड़े में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस