नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की हैदरपुर नहर में एक 17 साल की युवती ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. युवती दिल्ली के वजीरपुर एरिया की रहने वाली थी. युवती अचानक नहर के पास आई और उसने नहर में छलांग लगा दी.
नहर की गहराई ज्यादा होने के चलते युवती नहर में डूब गई. ऐसा करने के पीछे क्या वजह है ये अभी साफ नही हो पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
युवती ने नहर में छलांग लगाई
राजधानी दिल्ली की हैदरपुर नहर सुसाइड प्वाइंट बनती जा रही है. यहां पहले भी कई हादसे और आत्महत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया है. एक बार फिर से हैदरपुर नहर में ही एक युवती ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. उसकी उम्र 17 साल के आसपास बताई जा रही है. वो वजीरपुर इलाके की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि लड़की अचानक हैदरपुर नहर के पास पहुंची और उसने नहर में छलांग लगा दी.
नहर में शव की तलाश जारी
हैदरपुर के इलाके में यहां पर नहर काफी गहरी है. 8 से 10 फीट गहरी नहर है. लड़की को तैरना नहीं आता था. इसी वजह से लड़की डूब गई. दमकल विभाग और गोताखोर के जवान साथ में दिल्ली पुलिस भी युवती को तलाश रहे हैं. अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है.
युवती ने नहर में छलांग क्यों लगाई यह जांच का विषय है. फिलहाल अभी तक युवती की तलाश जारी है. इस नहर में सुसाइड करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. जोकि गंभीरता विषय है.