ETV Bharat / state

दिल्ली में 16 साल के लड़के की बर्फ काटने वाले सुए से गोदकर हत्या - बर्फ काटने वाले सुए से गोदकर हत्या

दिल्ली में 16 साल के लड़के की सुए से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना बाहरी उत्तरी जिले के बांकनेर गांव की है. नरेला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

नाबालिग लड़के की बर्फ काटने वाले सुए से गोदकर हत्या
नाबालिग लड़के की बर्फ काटने वाले सुए से गोदकर हत्या
author img

By

Published : May 4, 2023, 4:42 PM IST

नाबालिग लड़के की बर्फ काटने वाले सुए से गोदकर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को 16 साल के नाबालिग लड़के की बर्फ काटने वाले सुए से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपी मौके से फरार हैं. बताया जा रहा है कि नरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांकनेर गांव के स्कूल के पास निखिल भारद्वाज नाम का लड़का सड़क पर ही था कि अचानक कुछ लड़कों ने उसके ऊपर धावा बोल दिया. बदमाश युवकों ने उसके पेट में 6 से 7 बार बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोप दिया और मौके से फरार हो गए.

घायल को तुरंत नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक निखिल नौवीं क्लास में पढ़ता था. वह अपने घर के पास ही सड़क पर था उसी दौरान इस घटना को हमलावरों ने अंजाम दिया. हमलावर कौन थे, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. परिवार के लोग भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे हैं. उन्हें भी इस बाबत ज्यादा जानकारी नहीं है. परिवार के लोगों को कहना है कि उनकी किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी. किसने इस घटना को अंजाम दिया उन्हें इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: घर में चोरी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस हमले को किसने और क्यों अंजाम दिया फिलहाल पुलिस की जांच लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद, ड्यूटी पर जा रहे 33 वर्षीय युवक की सुआ घोंपकर हत्या

नाबालिग लड़के की बर्फ काटने वाले सुए से गोदकर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को 16 साल के नाबालिग लड़के की बर्फ काटने वाले सुए से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपी मौके से फरार हैं. बताया जा रहा है कि नरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांकनेर गांव के स्कूल के पास निखिल भारद्वाज नाम का लड़का सड़क पर ही था कि अचानक कुछ लड़कों ने उसके ऊपर धावा बोल दिया. बदमाश युवकों ने उसके पेट में 6 से 7 बार बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोप दिया और मौके से फरार हो गए.

घायल को तुरंत नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक निखिल नौवीं क्लास में पढ़ता था. वह अपने घर के पास ही सड़क पर था उसी दौरान इस घटना को हमलावरों ने अंजाम दिया. हमलावर कौन थे, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. परिवार के लोग भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे हैं. उन्हें भी इस बाबत ज्यादा जानकारी नहीं है. परिवार के लोगों को कहना है कि उनकी किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी. किसने इस घटना को अंजाम दिया उन्हें इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: घर में चोरी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस हमले को किसने और क्यों अंजाम दिया फिलहाल पुलिस की जांच लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद, ड्यूटी पर जा रहे 33 वर्षीय युवक की सुआ घोंपकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.