नई दिल्ली: वजीराबाद गली नंबर-9 स्थित जामा मस्जिद में पुलिस को मंगलवार दोपहर को 15 विदेशी होने की खबर मिली थी. बताया जा रहा है कि 15 में से 12 नागरिक इंडोनेशिया के हैं. ये नागरिक निजामुद्दीन में आयोजित जमात से लौटकर इन मस्जिदों में ठहरे थे.
जांच में पता चला किन-किन इलाकों में छुपे है लोग
जब से इस बात का खुलासा हुआ कि निजामुद्दीन से जमात में कई हजार लोग शरीक हुए थे और साथ ही साथ कई विदेशी नागरिक भी इस जमात में मौजूद थे. उसके बाद से ही यह जांच की जाने लगी कि यहां से निकलकर विदेशी नागरिक किन-किन इलाकों में गए हैं. मंगलवार दोपहर को जानकारी मिली कि वजीराबाद इलाके की गली नंबर-9 की जामा मस्जिद में भी 15 विदेशी नागरिक छुपकर रह रहे हैं, जिनमें से 12 इंडोनेशिया के हैं.
21 मार्च को जमात से लौटे थे नागरिक
वजीराबाद गली संख्या नौ स्थित मस्जिद में 15 लोग रह रहे थे. इसमें से 12 इंडोनेशिया के नागरिक बताए जा रहे हैं और ये सभी 21 मार्च को जमात से लौटकर आने के बाद से यहां रह रहे थे. इसमें भी इन सभी लोगों के नमूने लेने के बाद क्वरंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.
अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये 15 विदेशी नागरिक इस दौरान कहां-कहां ठहरे थे और कौन-कौन इनके संपर्क में आया था.