ETV Bharat / state

निजामुद्दीन मरकज: वजीराबाद इलाके की मस्जिद में छुपे थे 15 विदेशी नागरिक

दिल्ली के निजामुद्दीन में मुस्लिम संस्था तबलीगी जमात का हेडक्वॉर्टर हैं. जहां ये आयोजन मार्च महीने में चल रहा था. इस आयोजन के बाद से कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. इसी बीच वजीराबाद गली नंबर-9 स्थित जामा मस्जिद में 15 विदेशी नागरिक छुपे हुए मिले जो इस आयोजन में शामिल थे

15 foreigners found at wajirabad gali number-9 jama masjid attend nizammudin markaz
वजीराबाद इलाके की जामा मस्जिद में छुपे थे 15 विदेशी नागरिक
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: वजीराबाद गली नंबर-9 स्थित जामा मस्जिद में पुलिस को मंगलवार दोपहर को 15 विदेशी होने की खबर मिली थी. बताया जा रहा है कि 15 में से 12 नागरिक इंडोनेशिया के हैं. ये नागरिक निजामुद्दीन में आयोजित जमात से लौटकर इन मस्जिदों में ठहरे थे.

वजीराबाद की मस्जिद में छुपे थे 15 विदेशी नागरिक



जांच में पता चला किन-किन इलाकों में छुपे है लोग

जब से इस बात का खुलासा हुआ कि निजामुद्दीन से जमात में कई हजार लोग शरीक हुए थे और साथ ही साथ कई विदेशी नागरिक भी इस जमात में मौजूद थे. उसके बाद से ही यह जांच की जाने लगी कि यहां से निकलकर विदेशी नागरिक किन-किन इलाकों में गए हैं. मंगलवार दोपहर को जानकारी मिली कि वजीराबाद इलाके की गली नंबर-9 की जामा मस्जिद में भी 15 विदेशी नागरिक छुपकर रह रहे हैं, जिनमें से 12 इंडोनेशिया के हैं.



21 मार्च को जमात से लौटे थे नागरिक

वजीराबाद गली संख्या नौ स्थित मस्जिद में 15 लोग रह रहे थे. इसमें से 12 इंडोनेशिया के नागरिक बताए जा रहे हैं और ये सभी 21 मार्च को जमात से लौटकर आने के बाद से यहां रह रहे थे. इसमें भी इन सभी लोगों के नमूने लेने के बाद क्वरंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.


अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये 15 विदेशी नागरिक इस दौरान कहां-कहां ठहरे थे और कौन-कौन इनके संपर्क में आया था.

नई दिल्ली: वजीराबाद गली नंबर-9 स्थित जामा मस्जिद में पुलिस को मंगलवार दोपहर को 15 विदेशी होने की खबर मिली थी. बताया जा रहा है कि 15 में से 12 नागरिक इंडोनेशिया के हैं. ये नागरिक निजामुद्दीन में आयोजित जमात से लौटकर इन मस्जिदों में ठहरे थे.

वजीराबाद की मस्जिद में छुपे थे 15 विदेशी नागरिक



जांच में पता चला किन-किन इलाकों में छुपे है लोग

जब से इस बात का खुलासा हुआ कि निजामुद्दीन से जमात में कई हजार लोग शरीक हुए थे और साथ ही साथ कई विदेशी नागरिक भी इस जमात में मौजूद थे. उसके बाद से ही यह जांच की जाने लगी कि यहां से निकलकर विदेशी नागरिक किन-किन इलाकों में गए हैं. मंगलवार दोपहर को जानकारी मिली कि वजीराबाद इलाके की गली नंबर-9 की जामा मस्जिद में भी 15 विदेशी नागरिक छुपकर रह रहे हैं, जिनमें से 12 इंडोनेशिया के हैं.



21 मार्च को जमात से लौटे थे नागरिक

वजीराबाद गली संख्या नौ स्थित मस्जिद में 15 लोग रह रहे थे. इसमें से 12 इंडोनेशिया के नागरिक बताए जा रहे हैं और ये सभी 21 मार्च को जमात से लौटकर आने के बाद से यहां रह रहे थे. इसमें भी इन सभी लोगों के नमूने लेने के बाद क्वरंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.


अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये 15 विदेशी नागरिक इस दौरान कहां-कहां ठहरे थे और कौन-कौन इनके संपर्क में आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.