नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक 12 वर्षीय लड़के के यमुना नदी में डूबने की खबर सामने आई है. दरअसल बुराड़ी प्रधान एनक्लेव के पास शुक्रवार शाम करीब 4 बजे 12 वर्षीय सुहैल खान अपने खेत में किसी काम से पहुंचा. इस दौरान उसने यमुना नदी में अपने 3 दोस्तों को नहाते हुए देखा तो वह भी नदी में कूद पड़ा. लेकिन नदी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह डूब गया.
इसके बाद घटना की सूचना दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एवं बोट क्लब को दी गई, जिसके बाद तमाम राहत बचाव दल नदी किनारे पहुंचे और बोट क्लब के गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया गया कि सुहैल के पिता इंतिजार खान यमुना किनारे सब्जियां उगाते हैं. सुहैल रोज स्कूल के बाद अपने पिता का हाथ बंटाने के लिए यमुना किनारे खेत में जाया करता था. फिलहाल लड़के का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं सुहैल के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः नहर में नहाने आए दिल्ली के तीन किशोर डूबे, दो का शव बरामद, एक की तलाश जारी
हाल ही में गाजियाबाद के हिंडन नदी से निकल रही एक नहर में दिल्ली से नहाने आए तीन किशोर डूब गए थे. ये सभी दिल्ली के कोंडली इलाके के रहने वाले थे. जब किशोर घर नहीं पहुंचे तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीनों का शव थाना खोड़ा क्षेत्र की हिंडन नदी से बरामद हुआ था. बच्चों के नहर-नदी में डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिसे लेकर माता पिता सहित स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-Delhi Waterlogging: मानसून में जलभराव रोकने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान, युद्धस्तर पर चल रहा काम