नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी से पूरा देश खुशी और जश्न के माहौल में डूबा है. इसी क्रम में नोएडा में भी अभिनंदन की रिहाई के बाद लोगों में उत्साह और खुशी की लहर है.
लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिला कर बधाई दी और भारत माता की जय के नारे लगाए. वहीं कुछ लोगों ने पटाखे चलाए और ढोल नगाड़ों पर जमकर झूमे. हिंदुस्तान जिंदाबाद के गगन चुंबी नारों से पूरा नोएडा गूंज उठा.
देश का हर नागरिक खुश
नोएडा के सेक्टर-117 में लोगों ने अभिनंदन की रिहाई के बाद जमकर आतशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. लोगों का कहना है कि हमें अपने देश और देश की सेना पर बहुत गर्व है. आज देश का हर नागरिक खुश है और ये ख़ुशी हमारे लिए किसी त्योहार की तरह है.
देश के हर कोने में खुशी की लहर
आज देश के हर कोने में खुशी की लहर है. इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए सबने अपना-अपना तरीका अपनाया. किसी ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया तो कोई ढोल नगाड़ो पर थिरकते दिखे. हर किसी के जुबान पर एक ही नारा था हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद.