ETV Bharat / state

नोएडा SSP ने चलाया ऑपरेशन चेकमेट, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन जब्त - ई चालान

नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर स्थित नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में आते ही तमाम तरह के ऑपरेशन चला रखे हैं. वैभव कृष्ण के चलाए गए ऑपरेशन में अब तक कई पुलिसवाले जेल जा चुके हैं, तो वहीं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग जेल की हवा खा रहे हैं.

ऑपरेशन चेकमेट अभियान
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 1:17 PM IST

इन्हीं अभियानों की बीच एसएसपी ने अभियान ऑपरेशन चेकमेट भी चलाया जो पूरे जिले में 80 जगहों पर चला गया, जिसमें सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की गई और गलत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई. नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने शुक्रवार को इस अभियान को शुरू किया.

ऑपरेशन चेकमेट अभियान
undefined

जब्त हुए वाहन
इस अभियान के तहत डग्गामार टेम्पो, ऑटो, टैक्सी, बस आदि के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और सभी पुलिस बल को लगाया गया. इसके तहत जिन वाहनों पर विधिक कागजात एवं परमिट नहीं थे उसे सीज किया गया.

वाहनों पर चालान
इसके अंतर्गत जनपद में कुल 741 ऑटो रिक्शा, 5 बस, 21 कार, 10 ई-रिक्शा और 18 मोटरसाइकिल सीज की गई. मीडिया सेल ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जनपद में मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन में 357 वाहनों के चालान व 18 67 ई-चालान किए गए हैं.

इन्हीं अभियानों की बीच एसएसपी ने अभियान ऑपरेशन चेकमेट भी चलाया जो पूरे जिले में 80 जगहों पर चला गया, जिसमें सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की गई और गलत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई. नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने शुक्रवार को इस अभियान को शुरू किया.

ऑपरेशन चेकमेट अभियान
undefined

जब्त हुए वाहन
इस अभियान के तहत डग्गामार टेम्पो, ऑटो, टैक्सी, बस आदि के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और सभी पुलिस बल को लगाया गया. इसके तहत जिन वाहनों पर विधिक कागजात एवं परमिट नहीं थे उसे सीज किया गया.

वाहनों पर चालान
इसके अंतर्गत जनपद में कुल 741 ऑटो रिक्शा, 5 बस, 21 कार, 10 ई-रिक्शा और 18 मोटरसाइकिल सीज की गई. मीडिया सेल ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जनपद में मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन में 357 वाहनों के चालान व 18 67 ई-चालान किए गए हैं.

Intro:नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में आते ही तमाम तरह के ऑपरेशन चला रखें वैभव कृष्ण के चलाए गए ऑपरेशन में अब तक कई पुलिस वाले जेल जा चुके हैं और आपराधिक गतिविधियों मैं सन लिप्त लोग जेल की हवा खा रहे हैं इन्हीं अभियानों की बीच एसएसपी ने चलाया ऑपरेशन चेकमेट जो पूरे जिले में 80 जगहों पर चला गया जिसमें सैकड़ों वाहनो की चेकिंग की गई और गलत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई।


Body:नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने आज दिन में एक अभियान शुरू किया जिसका नाम ऑपरेशन चेकमेट रखा गया इस अभियान के तहत डग्गामार टेंपो ऑटो टैक्सी बस आदि के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी और सभी पुलिस बल लगाया गया जिन्हें ऐसे स्थान जहां अवैध डग्गामार टेंपो टैक्सी बस आदि चलती है तथा ऐसे चौराहे जगहों पर जहां वाहन चालकों द्वारा यात्रियों को लिफ्ट देकर गाड़ियों में बैठा कर यात्रियों के साथ लूटपाट कर सुनसान स्थानों पर फेंक दिया जाता है ऐसे स्थानों का चिन्ह करण कर जनपद में पुलिस के सभी थानों की पुलिस बल द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 80 स्थानों पर चेकिंग की गई तथा ऐसे वाहनों को सीज किया गया जिन वाहनों पर विधिक कागजात एवं परमिट नहीं थे।


Conclusion:ऑपरेशन चेकमेट का उद्देश्य जनपद में व्यापक स्तर पर चल रहे डग्गामार टेंपो टैक्सी ऑटो बस आदि वाहनों की जब्ती करण तथा सामान्य जनमानस में यातायात नियमों का पालन करना एवं बिना नंबर पर चलने वाले वाहनों से आपराधिक घटनाओं को रोक ना रहा है ऑपरेशन चेकमेट के बारे में मीडिया सेल ने बताया कि उक्त अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 80 चेकिंग बिंदुओं पर चेकिंग की गई तथा नगर क्षेत्र में 348 ऑटो 11 कार दो बस 10 ई रिक्शा 6 मोटरसाइकिल तथा ग्रामीण क्षेत्र में 393 ऑटो रिक्शा 10 कार 3 वर्ष और 12 मोटरसाइकिल सीजी की गई जनपद में कुल 741 ऑटो रिक्शा 5 बस 21 कार 10 ई रिक्शा और 18 मोटरसाइकिल सीज की गई है मीडिया सेल ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जनपद में मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन में 357 वाहनों के चालान व 18 67 ई चालान किए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.