नई दिल्ली: सोशल साइट लिंक्डइन पर आईएएस बी चंद्रकला का फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा था. फर्जी आई डी से आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला जब चंद्रकला को पता तो उन्होंने नोएडा के सेक्टर 49 थाने में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि नोएडा के एसपी सिटी सुधा सिंह ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.
IT एक्ट के तहत मामला दर्ज
आईटी एक्ट 66 c और 66d के तहत मामला दर्ज किया गया है.आपको बता दें कि bikta chandra kala नाम से लिंक्डइन पर अकाउंट बनाया गया है. इस अकाउंट पर आईएएस बी चंद्रकला की फोटो भी लगी है. 2008 बैच की आईएएस बी चंद्रकला नोएडा के सेक्टर 50 में रहती हैं. वर्तमान में वह यूपी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं.