नई दिल्ली/नोएडा: जीआईपी मॉल में देर शाम एक युवक मसाज कराने पहुंच गया. मसाज के बाद पैसा नहीं देना पड़े इस लिए पार्लर वालों पर पुलिस का रौब झाड़ते लगा. पार्लर संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा कि युवक फर्जी वर्दी पहने हुए है.
आरोपी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा का रहने वाला है. उसका नाम नीरज तोमर है पकड़े गए आरोपी के पिता फ़ौज से रिटायर हैं. आरोपी के पास से बरामद पिस्टल लाइसेंसी बताई जा रही है पर मौके पर लाइसेंस नहीं मिला. साथ ही आरोपी के पास से एसआई प्रशांत का आईकार्ड भी मिला और एक आई 10 गाड़ी भी बरामद हुई. पुलिस यह भी पता करने में लगी है कि आरोपी ने वर्दी का रौब दिखा कर कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. फर्जी दरोगा अपने आपको थाना सेक्टर 39 पर पोस्टेड बताता था