बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा, ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष उमेश पहलवान समेत बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस और बसपा पर साधा निशाना
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा पप्पू फेल हो गए हैं इसलिए प्रियंका की एंट्री हुई है. साथ ही उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाना है. बसपा सपा गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मायावती का घर बादलपुर में है जिसकी कीमत तकरीबन 500 करोड़ है. वो गरीब की बेटी नहीं दौलत की बेटी हैं. हमारी पार्टी दलितों का सम्मान करती आई है और करती रहेगी.
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक तो पता चल चुका होगा टिकट कितने में बिका है. उन्होंने कहा 15 करोड़ रुपए का टिकट बिका है और अगर इससे भी ज्यादा कोई देने वाला होगा तो एक बार फिर प्रतिनिधि बदल सकता है.