नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का गंभीरता से पालन कराने के उद्देश्य से ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आम जनता से ये अपील की जा रही है कि कहीं भी ध्वनि या वायु प्रदूषण न करें. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने नोएडा की जनता से अपील की है कि अगर कहीं पर भी आतिशबाजी या डीजे बजता हुआ देखा जा रहा है, तो उसका वीडियो बनाकर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को भेजें, तुरंत उस पर कार्रवाई की जाएगी.