नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट कोर्ट में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सोमवार को फ़ूड डिलीवरी सर्विस जोमैटो ऐप के दो कर्मचारी राजीव (गवाह संख्या 15) और राजेश(गवाह संख्या 16) ने गवाही के दौरान कोर्ट में श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पहचान की. दोनों गवाहों ने कोर्ट को बताया कि ऐप पर खाने का आर्डर प्राप्त होने के बाद वे लोग आफताब को खाना डिलीवर करने के लिए उसके घर गए थे.
राजेश ने कोर्ट के पूछने पर बताया कि वह वर्तमान में ओरिएंटल इंश्योरेंस में सर्वेयर का काम करता है. 17 मई 2022 को वारदात वाले दिन उसे ऐप पर एक खाने का आर्डर रात 11 बजे प्राप्त हुआ था. जब वह आर्डर को डिलीवर करने गया तो उसे वहाँ एक व्यक्ति मिला, जिससे उसने पूछा कि क्या खाना ऑर्डर करने वाले आफताब आप ही हैं ? उसने हाँ में जवाब दिया और आर्डर ले लिया. जब कोर्ट ने पूछा कि जिसको उसने खाने का आर्डर दिया था क्या वह इस समय कोर्ट में उपस्थित है ? जोमैटो स्टाफ ने इशारा करके कोर्ट बताया कि हाँ वह व्यक्ति इस समय कोर्ट में स्लेटी टीशर्ट और काली पैंट पहने बैठा है.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब पूनावाला ने जेल में मांगा कॉपी-पेन
दूसरे गवाह ने भी इसी प्रकार से आफताब अमीन पूनावाला की पहचान की. कोर्ट में आफताब पूनावाला भारी सुरक्षा बलों के साथ उपस्थित था. अतरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने बचाव पक्ष के वकील से गवाहों से क्रॉस एग्जामिनेशन में सवाल पूछने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि आज वह तैयार नहीं हैं. अगली तारीख पर क्रॉस करेंगे. कोर्ट ने सख़्त रुख दिखाते हुए बचाव पक्ष के वकील से कहा आपको आगे और मौके नहीं दिए जाएंगे इसलिए जितनी जल्द हो सके अपनी ओर से कार्यवाही पूरी की जाए. मामले की अगली सुनवाई अगस्त में होगी.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आफताब के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला 9 मई तक टला