नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. रात करीब 8:00 बजे नई दिल्ली जिला के लोक नायक भवन के सामने एक बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है कि आकाश नाम के एक व्यक्ति पर चाकुओं से हमला किया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित के पेट में चाकू लगा हुआ है. घायल आकाश को ईलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
अभी इस घटना के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि शुरुआती जांच में आपसी दुश्मनी हो सकती है. हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद है. क्राइम टीम भी पहुंच चुकी है. घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हथियार के बल पर लूटपाट के मामले में कंझावला पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस की तरफ से आम लोगों की सुरक्षा को लेकर तमाम बड़े-बड़े वादे और दावे किए जाते हैं. बहरहाल, आज रात करीब 8:00 बजे की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायल मृतक आकाश को अस्पताल पहुंचाया था. घटना राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लोक नायक भवन के सामने की बताई जा रही है.
इससे पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सिविल लाइन मर्डर केस में शामिल बाल सुधार ग्रह से फरार हुए नाबालिग को गिरफ्तार किया था. नाबालिग आरोपी मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. वह मृतक के यहां पर ही काम करता था. उसने अपने सहयोगी नाबालिग साथियों के साथ मिलकर सिविल लाइन निवासी किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी थी. इस संबंध में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: Gold Smuggling News: IGI एयरपोर्ट पर 1.68 करोड़ का सोना जब्त, कस्टम पुलिस ने विदेशी नागरिक को पकड़ा