ETV Bharat / state

Noida Crime: पारिवारिक विवाद में युवक ने पिस्टल से खुद को मारी गोली, आईसीयू में भर्ती - नोएडा पुलिस

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. बताया जा रहा है कि पत्नी को बच्चा न होने से परेशान युवक ने खुद को गोली मार ली. अभी मरीज कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक युवक ने परिवारिक विवाद के कारण खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि उसने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी है. युवक को गंभीर अवस्था में देख कर घर वालों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. अब वह नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस का कहना है कि गुरुवार को थाना सेक्टर-39 पर प्रयाग हॉस्पिटल नोएडा से मेमो प्राप्त हुआ. बताया गया कि उमेश चंद्र पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल को गंभीर हालत में प्रयाग हॉस्पिटल में लाया गया है. इस सूचना पर पुलिस तुरंत प्रयाग हॉस्पिटल पहुंची. हॉस्पिटल के कर्मचारी ने बताया कि मरीज को कैलाश अस्पताल सेक्टर-27 नोएडा रेफर कर दिया गया है. इस सूचना पर पुलिस कैलाश अस्पताल पहुंची तो देखा कि मरीज उमेश चंद्र चौहान आईसीयू में भर्ती है.

वहीं मरीज के परिवार भी मौके पर मौजूद हैं. परिवार वालों ने बताया कि मरीज खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पारिवारिक विवाद के चलते गोली मार ली है. फिलहाल थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है. अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: रोहिणी में पुलिस ने एनकाउंटर में कॉन्ट्रेक्ट किलर को पकड़ा, जामा मस्जिद मर्डर केस में थी तलाश

पूरे मामले पर पुलिस का बयान: थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिवार के बीच किस तरह का विवाद था, जिसके चलते युवक द्वारा खुद को गोली मारी गई, इसकी जांच की जा रही है. वहीं परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा किसी पर कोई आरोप लगाते हुए किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगा उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: मायके में रह रहीं नाराज 'बसंती', पानी टंकी पर चढ़ गया गाजियाबाद का 'वीरू', जानिए फिर क्या हुआ

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक युवक ने परिवारिक विवाद के कारण खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि उसने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी है. युवक को गंभीर अवस्था में देख कर घर वालों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. अब वह नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस का कहना है कि गुरुवार को थाना सेक्टर-39 पर प्रयाग हॉस्पिटल नोएडा से मेमो प्राप्त हुआ. बताया गया कि उमेश चंद्र पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल को गंभीर हालत में प्रयाग हॉस्पिटल में लाया गया है. इस सूचना पर पुलिस तुरंत प्रयाग हॉस्पिटल पहुंची. हॉस्पिटल के कर्मचारी ने बताया कि मरीज को कैलाश अस्पताल सेक्टर-27 नोएडा रेफर कर दिया गया है. इस सूचना पर पुलिस कैलाश अस्पताल पहुंची तो देखा कि मरीज उमेश चंद्र चौहान आईसीयू में भर्ती है.

वहीं मरीज के परिवार भी मौके पर मौजूद हैं. परिवार वालों ने बताया कि मरीज खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पारिवारिक विवाद के चलते गोली मार ली है. फिलहाल थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है. अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: रोहिणी में पुलिस ने एनकाउंटर में कॉन्ट्रेक्ट किलर को पकड़ा, जामा मस्जिद मर्डर केस में थी तलाश

पूरे मामले पर पुलिस का बयान: थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिवार के बीच किस तरह का विवाद था, जिसके चलते युवक द्वारा खुद को गोली मारी गई, इसकी जांच की जा रही है. वहीं परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा किसी पर कोई आरोप लगाते हुए किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगा उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: मायके में रह रहीं नाराज 'बसंती', पानी टंकी पर चढ़ गया गाजियाबाद का 'वीरू', जानिए फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.