नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के नगला नगली गांव के पुस्ते के पास शुक्रवार को 20 वर्षीय युवक यमुना नदी में डूब गया. युवक का शव रविवार को नदी में तैरता हुआ मिला. युवक के पिता ने संबंधित थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस की टीम युवक की तलाश कर रही थी. अब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा का 20 वर्षीय राजन नगला नगली गांव के पास लेबर कैंप में रहता था. वह एक कंपनी में काम करता था. शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. दोस्तों के साथ जब वह नहा रहा था, तभी उसका हाथ रस्सी से छूट गया और वह नदी में बह गया. करीब एक घंटे तक दोस्तों ने उसे तलाशा पर वह नहीं मिला. देर रात तक जब राजन घर नहीं पहुंचा तो पिता को अनहोनी की आशंका सताने लगी. इसके बाद उसने बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई. साथ ही युवक की तलाश शुक्रवार से लगातार की जा रही थी, पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई. वहीं रविवार को उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता और दोस्तों ने शव की पहचान की है. मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के साथियों से भी पूछताछ की है. युवक नदी में कैसे डूबा इसकी जांच की जा रही है. कई अन्य पहलुओं को भी जाच मे रखा गया है.
ये भी पढ़ें : Greater Noida: बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक नदी में डूबे, तलाश जारी