ETV Bharat / state

नोएडा में शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, अरेस्ट - दिल्ली पुलिस

नोएडा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर एक लड़की को शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप है.

d
d
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 6:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी शहादत रजा खान को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने युवती को नौकरी लगवाने के बहाने अपने पास बुलाया तथा उससे दोस्ती की, और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने जब बलात्कार का विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

फोन छीनकर भाग रहे बदमाश को पकड़ाः दिल्ली पुलिस के जवान ने बस अड्डे के नजदीक निगमबोध के पास से पेट्रोलिंग के दौरान फोन छीनकर बाइक से भाग रहे दो बदमाशों में से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश मौके से फरार हो गया. जबकि, दूसरा पकड़ा गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान इरशाद अली के रूप में हुई है.

दरअसल, पिछले दिनों न्यू उस्मानपुर के रहने वाले राहुल लालकिला के सामने लाजपत राय मार्केट में कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी निगम बोध घाट के सामने वाले रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीनकर भागने लगे. उसने शोर मचाया. शोर सुनकर पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार झपटमारों का पीछा किया और मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया. मौका पाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी इरशाद अली के कब्जे से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन और चोरी की घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद कर ली है.

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी शहादत रजा खान को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने युवती को नौकरी लगवाने के बहाने अपने पास बुलाया तथा उससे दोस्ती की, और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने जब बलात्कार का विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

फोन छीनकर भाग रहे बदमाश को पकड़ाः दिल्ली पुलिस के जवान ने बस अड्डे के नजदीक निगमबोध के पास से पेट्रोलिंग के दौरान फोन छीनकर बाइक से भाग रहे दो बदमाशों में से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश मौके से फरार हो गया. जबकि, दूसरा पकड़ा गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान इरशाद अली के रूप में हुई है.

दरअसल, पिछले दिनों न्यू उस्मानपुर के रहने वाले राहुल लालकिला के सामने लाजपत राय मार्केट में कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी निगम बोध घाट के सामने वाले रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीनकर भागने लगे. उसने शोर मचाया. शोर सुनकर पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार झपटमारों का पीछा किया और मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया. मौका पाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी इरशाद अली के कब्जे से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन और चोरी की घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.