नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में चल रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. शनिवार को दिन भर बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली. हालांकि तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जो कि आने वाले दिनों में देखी जा सकती है. वहीं रविवार के लिए मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सुबह 7:00 बजे का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर में फरीदाबाद में आठ डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में सात डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 10 डिग्री सेस्लियस तापमान दर्ज किया गया है.
-
#WATCH | The skyline over Delhi remains grey as a cold wave continues to grip the city.
— ANI (@ANI) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Drone visuals around Akshardham temple, shot at 8:15 am today) pic.twitter.com/v7bmHTHwto
">#WATCH | The skyline over Delhi remains grey as a cold wave continues to grip the city.
— ANI (@ANI) January 7, 2024
(Drone visuals around Akshardham temple, shot at 8:15 am today) pic.twitter.com/v7bmHTHwto#WATCH | The skyline over Delhi remains grey as a cold wave continues to grip the city.
— ANI (@ANI) January 7, 2024
(Drone visuals around Akshardham temple, shot at 8:15 am today) pic.twitter.com/v7bmHTHwto
आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. वहीं हवा में नमी का स्तर 92 प्रतिशत तक रहेगा और हवा छह किलोमीटर की रफ्तार से चलने का अनुमान है. इससे पहले शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. दिल्ली में पूरे सप्ताह सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. नौ जनवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
वहीं आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 345 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 288, गुरुग्राम में 145 ,गाजियाबाद में 292, ग्रेटर नोएडा में 319, नोएडा में एक्यूआई 296 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के अलीपुर में 343, शादीपुर में 368, एनएसआईटी द्वारका में 315, डीटीयू में 321, सिरी फोर्ट में 354, मंदिर मार्ग में 350, आरके पुरम में 360, पंजाबी बाग में 382, नॉर्थ कैंपस डीयू में 348, मथुरा मार्ग में 320, आईजीआई एयरपोर्ट में 308, जेएलएन स्टेडियम में 332, नेहरू नगर में 386, द्वारका सेक्टर 8 में 351 और पटपड़गंज में एक्यूआई 376 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार के तमाम प्रयास व योजनाएं रहीं विफल, प्रदूषण से दमघोंटू बनी रही दिल्ली
उधर डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 354, अशोक विहार में 345, जहांगीरपुरी में 388, रोहिणी में 379, विवेक विहार में 384, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 349, नरेला में 376, ओखला में 364, वजीरपुर में 383, बवाना में 354, श्री अरविंदो मार्ग में 344, पूसा में 349, मुंडका में 367, आनंद विहार में 383, बुराड़ी क्रॉसिंग में 337, न्यू मोती बाग में 335, आईटीओ में 251, लोधी रोड में 298, सोनिया विहार में 278, नजफगढ़ में 264 और दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 258 रहा.
यह भी पढ़ें-मोदी मिल फ्लाईओवर के पास जंगल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू