नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बीते दिन हुई जोरदार बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
बारिश के बाद कई जगह जलभराव की समस्या: 1 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिल्ली में 3 मई को भी बारिश जारी रहने की उम्मीद जताई गई है. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर में बीते दिन हुई तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव की समस्या भी देखी गई थी.
2 मई और 3 मई के लिए येलो अलर्ट जारी: आईएमडी ने दिल्ली में 2 मई और 3 मई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मौसम शुष्क रह सकता है. IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने का अनुमान जताया गया है. वहीं, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.
क्या है येलो अलर्ट: मौसम विभाग की तरफ से खराब मौसम की आने वाली स्थिति को बताने के लिए येलो अलर्ट जारी किया जाता है. ये जस्ट वॉच का सिग्नल है. यानी मौजूदा स्थिति में बेशक खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है, इसलिए इसके लिए तैयार रहें.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली समेत देशभर में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट