ETV Bharat / state

साल 2023 में राजधानी की रौनक में लगे चार चांद, नए संसद भवन व भारत मंडपम की मिली सौगात - देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई गयी

Year Ender 2023: साल 2023 दिल्ली के लिए काफी खास रहा. इसको खूबसूरत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने काम किया और इसकी सुंदरता विश्वस्तरीय हो गई. इस दौरान दिल्ली को जी 20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी का मौका मिला. जिसके लिए दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम का निर्माण किया गया. साथ ही राजधानी को नए संसद भवन की सौगात मिली, वहीं राजधानी को मिला दुनिया का सबसे बड़ा MICE सेंटर भी मिला.

delhi news
2023 में दिल्ली शहर की सुंदरता में लगे चार चांद
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 1:36 PM IST

2023 में दिल्ली शहर की सुंदरता में लगे चार चांद

नई दिल्ली : साल 2023 कई मायनों में दिल्ली के लिए खास रहा. इस वर्ष दिल्ली में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कई नए भवनों ने दिल्ली की रौनक में चार चाँद लगा दिए. अपनी इस विशेष सालाना रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन-किन मायनों में 2023 राजधानी के लिए रहा खास.

जी 20 शिखर सम्मेलन
वर्ष 2023 में भारत को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी का मौका मिला. इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हुआ. भारत मंडपम बनाने में लगभग 27 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए. इस आयोजन से पहले दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया. शहर भर में 66 प्रमुख सड़कों और कई हिस्सों का सौंदर्यीकरण हुआ. शिखर सम्मेलन स्थलों, होटलों और पास की सड़क के किनारों और चौराहों को कला और चित्रों से सजाया गया.

राजधानी की सुंदरता निखारने के लिए सड़कों के किनारे डिजाइनर फव्वारे, मूर्तियां और फूलों के गमले लगाए गए. जनपथ, कनॉट प्लेस, दिल्ली गेट और संसद मार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर फव्वारे लगाए गए. इसके अलावा मेट्रो से लेकर सड़कें सभी जगहों को भारतीय कला की पेंटिंग से सजाया गया. दिल्ली हवाई अड्डे के आस-पास की सड़कों को निखारा गया. दिल्ली में कई VVIP जगहों पर शेर, हाथी, हिरण आदि की मूर्तियां लगाई गईं. जी 20 शिखर सम्मेलन ने दिल्ली की सुंदरता और भारतीयों की मेजबानी को विश्वभर में प्रसिद्ध कर दिया.

2023 में दिल्ली शहर की सुंदरता में लगे चार चांद
2023 में दिल्ली शहर की सुंदरता में लगे चार चांद
वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैच दिल्ली में खेले गए 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला गया. वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमें नौ-नौ मैच खेली. इसमें से 5 मैच राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. विश्व कप के सभी 48 मैच भारत के 10 स्टेडियम में खेले गए.राजधानी को मिली नए संसद भवन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई 2023 को दिल्ली में संसद के नए भवन का उद्घाटन किया.इसमें कुल 1280 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है. दिसंबर, 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी गयी थी. इसके निर्माण कार्य को पूरा होने में तीन साल से भी कम का समय लगा. त्रिकोणीय आकार की चार मंजिला यह इमारत 64,500 वर्ग मीटर में फैली है. पुरानी संसद से नई संसद भवन लगभग 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है. नई संसद भवन को बनाने में 1200 करोड़ रुपए की लागत आई."भारत मंडपम" की चमक से रोशन हुई दिल्ली 2023 दिल्ली को भव्य ईमारत "भारत मंडपम" की सौगात मिली .26 जुलाई 2023 को प्रगति मैदान में अन्‍तरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केंद्र परिसर का नाम 'भारत मंडपम' रखा गया है. सरकार ने 2017 की शुरुरात में में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के ITPO के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. देश में आयोजित हुए G-20 शिखर सम्मलेन को इसी भव्य इमारत में आयोजित किया गया था.

"भारत मंडपम" में एक बार में बैठ सकते हैं सात हजार लोग

यह देखने में बेहद सुंदर है. इस परिसर में देश में आयोजित होने वाली अन्‍तरराष्‍ट्रीय बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है. इस परियोजना को 123 एकड़ के भूभाग में लगभग 27 सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस परिसर में कई हॉल और प्‍लेनरी हॉल का बनाया गया है . इनमें एक बार में 7,000 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा परिसर में मौजूद शानदार एम्‍फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है.

राजधानी को मिला दुनिया का सबसे बड़ा MICE सेंटर
2023 में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर भी बना. इसका उद्घाटन 17 सितंबर 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजधानी के द्वारका सेक्टर 25 में किया गया. यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है. यह दुनिया के सबसे बड़े MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर में से एक है. इस कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह है.

MICE सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई

कन्वेंशन सेंटर में 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम हैं. इसमें निर्माण में लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत का खर्च आया. कन्वेंशन सेंटर इस आधार पर तैयार किया गया है कि दिन के समय रोशनदानों के जरिए पूरे सेंटर में रोशनी आएगी. इसका क्षेत्रफल 219 एकड़ से ज्यादा है. इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई गयी है. साथ ही कन्वेंशन सेंटर के फर्श पर भारतीय संस्कृति से प्रेरित चीजों का प्रयोग किया गया है.

ये भी पढें: Bharat Mandapam: दिल्ली में भारत मंडपम की खूबसूरती कर रही सभी को आकर्षित, सेल्फी ले रहे लोग

ये भी पढें: राजधानी में परिवहन सेवा ने हासिल की नई ऊंचाइयां, परिस्थितियां कभी राहत तो कभी मुश्किलों से भरी रहीं

2023 में दिल्ली शहर की सुंदरता में लगे चार चांद

नई दिल्ली : साल 2023 कई मायनों में दिल्ली के लिए खास रहा. इस वर्ष दिल्ली में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कई नए भवनों ने दिल्ली की रौनक में चार चाँद लगा दिए. अपनी इस विशेष सालाना रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन-किन मायनों में 2023 राजधानी के लिए रहा खास.

जी 20 शिखर सम्मेलन
वर्ष 2023 में भारत को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी का मौका मिला. इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हुआ. भारत मंडपम बनाने में लगभग 27 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए. इस आयोजन से पहले दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया. शहर भर में 66 प्रमुख सड़कों और कई हिस्सों का सौंदर्यीकरण हुआ. शिखर सम्मेलन स्थलों, होटलों और पास की सड़क के किनारों और चौराहों को कला और चित्रों से सजाया गया.

राजधानी की सुंदरता निखारने के लिए सड़कों के किनारे डिजाइनर फव्वारे, मूर्तियां और फूलों के गमले लगाए गए. जनपथ, कनॉट प्लेस, दिल्ली गेट और संसद मार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर फव्वारे लगाए गए. इसके अलावा मेट्रो से लेकर सड़कें सभी जगहों को भारतीय कला की पेंटिंग से सजाया गया. दिल्ली हवाई अड्डे के आस-पास की सड़कों को निखारा गया. दिल्ली में कई VVIP जगहों पर शेर, हाथी, हिरण आदि की मूर्तियां लगाई गईं. जी 20 शिखर सम्मेलन ने दिल्ली की सुंदरता और भारतीयों की मेजबानी को विश्वभर में प्रसिद्ध कर दिया.

2023 में दिल्ली शहर की सुंदरता में लगे चार चांद
2023 में दिल्ली शहर की सुंदरता में लगे चार चांद
वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैच दिल्ली में खेले गए 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला गया. वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमें नौ-नौ मैच खेली. इसमें से 5 मैच राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. विश्व कप के सभी 48 मैच भारत के 10 स्टेडियम में खेले गए.राजधानी को मिली नए संसद भवन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई 2023 को दिल्ली में संसद के नए भवन का उद्घाटन किया.इसमें कुल 1280 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है. दिसंबर, 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी गयी थी. इसके निर्माण कार्य को पूरा होने में तीन साल से भी कम का समय लगा. त्रिकोणीय आकार की चार मंजिला यह इमारत 64,500 वर्ग मीटर में फैली है. पुरानी संसद से नई संसद भवन लगभग 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है. नई संसद भवन को बनाने में 1200 करोड़ रुपए की लागत आई."भारत मंडपम" की चमक से रोशन हुई दिल्ली 2023 दिल्ली को भव्य ईमारत "भारत मंडपम" की सौगात मिली .26 जुलाई 2023 को प्रगति मैदान में अन्‍तरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केंद्र परिसर का नाम 'भारत मंडपम' रखा गया है. सरकार ने 2017 की शुरुरात में में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के ITPO के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. देश में आयोजित हुए G-20 शिखर सम्मलेन को इसी भव्य इमारत में आयोजित किया गया था.

"भारत मंडपम" में एक बार में बैठ सकते हैं सात हजार लोग

यह देखने में बेहद सुंदर है. इस परिसर में देश में आयोजित होने वाली अन्‍तरराष्‍ट्रीय बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है. इस परियोजना को 123 एकड़ के भूभाग में लगभग 27 सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस परिसर में कई हॉल और प्‍लेनरी हॉल का बनाया गया है . इनमें एक बार में 7,000 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा परिसर में मौजूद शानदार एम्‍फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है.

राजधानी को मिला दुनिया का सबसे बड़ा MICE सेंटर
2023 में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर भी बना. इसका उद्घाटन 17 सितंबर 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजधानी के द्वारका सेक्टर 25 में किया गया. यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है. यह दुनिया के सबसे बड़े MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर में से एक है. इस कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह है.

MICE सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई

कन्वेंशन सेंटर में 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम हैं. इसमें निर्माण में लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत का खर्च आया. कन्वेंशन सेंटर इस आधार पर तैयार किया गया है कि दिन के समय रोशनदानों के जरिए पूरे सेंटर में रोशनी आएगी. इसका क्षेत्रफल 219 एकड़ से ज्यादा है. इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई गयी है. साथ ही कन्वेंशन सेंटर के फर्श पर भारतीय संस्कृति से प्रेरित चीजों का प्रयोग किया गया है.

ये भी पढें: Bharat Mandapam: दिल्ली में भारत मंडपम की खूबसूरती कर रही सभी को आकर्षित, सेल्फी ले रहे लोग

ये भी पढें: राजधानी में परिवहन सेवा ने हासिल की नई ऊंचाइयां, परिस्थितियां कभी राहत तो कभी मुश्किलों से भरी रहीं

Last Updated : Dec 25, 2023, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.