नई दिल्ली : साल 2023 कई मायनों में दिल्ली के लिए खास रहा. इस वर्ष दिल्ली में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कई नए भवनों ने दिल्ली की रौनक में चार चाँद लगा दिए. अपनी इस विशेष सालाना रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन-किन मायनों में 2023 राजधानी के लिए रहा खास.
जी 20 शिखर सम्मेलन
वर्ष 2023 में भारत को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी का मौका मिला. इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हुआ. भारत मंडपम बनाने में लगभग 27 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए. इस आयोजन से पहले दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया. शहर भर में 66 प्रमुख सड़कों और कई हिस्सों का सौंदर्यीकरण हुआ. शिखर सम्मेलन स्थलों, होटलों और पास की सड़क के किनारों और चौराहों को कला और चित्रों से सजाया गया.
राजधानी की सुंदरता निखारने के लिए सड़कों के किनारे डिजाइनर फव्वारे, मूर्तियां और फूलों के गमले लगाए गए. जनपथ, कनॉट प्लेस, दिल्ली गेट और संसद मार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर फव्वारे लगाए गए. इसके अलावा मेट्रो से लेकर सड़कें सभी जगहों को भारतीय कला की पेंटिंग से सजाया गया. दिल्ली हवाई अड्डे के आस-पास की सड़कों को निखारा गया. दिल्ली में कई VVIP जगहों पर शेर, हाथी, हिरण आदि की मूर्तियां लगाई गईं. जी 20 शिखर सम्मेलन ने दिल्ली की सुंदरता और भारतीयों की मेजबानी को विश्वभर में प्रसिद्ध कर दिया.
"भारत मंडपम" में एक बार में बैठ सकते हैं सात हजार लोग
यह देखने में बेहद सुंदर है. इस परिसर में देश में आयोजित होने वाली अन्तरराष्ट्रीय बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है. इस परियोजना को 123 एकड़ के भूभाग में लगभग 27 सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस परिसर में कई हॉल और प्लेनरी हॉल का बनाया गया है . इनमें एक बार में 7,000 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा परिसर में मौजूद शानदार एम्फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
राजधानी को मिला दुनिया का सबसे बड़ा MICE सेंटर
2023 में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर भी बना. इसका उद्घाटन 17 सितंबर 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजधानी के द्वारका सेक्टर 25 में किया गया. यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है. यह दुनिया के सबसे बड़े MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर में से एक है. इस कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह है.
MICE सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई
कन्वेंशन सेंटर में 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम हैं. इसमें निर्माण में लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत का खर्च आया. कन्वेंशन सेंटर इस आधार पर तैयार किया गया है कि दिन के समय रोशनदानों के जरिए पूरे सेंटर में रोशनी आएगी. इसका क्षेत्रफल 219 एकड़ से ज्यादा है. इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई गयी है. साथ ही कन्वेंशन सेंटर के फर्श पर भारतीय संस्कृति से प्रेरित चीजों का प्रयोग किया गया है.
ये भी पढें: Bharat Mandapam: दिल्ली में भारत मंडपम की खूबसूरती कर रही सभी को आकर्षित, सेल्फी ले रहे लोग
ये भी पढें: राजधानी में परिवहन सेवा ने हासिल की नई ऊंचाइयां, परिस्थितियां कभी राहत तो कभी मुश्किलों से भरी रहीं