नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की लोकसभा सीट चांदनी चौक में 4:00 बजे के आसपास पोलिंग बूथ नंबर 32 पर काफी गहमागहमी देखने को मिली. बता दें कि रविवार को इस बूथ संख्या पर पुनर्मतदान किया जा रहा था.
बता दें कि यहां पर पार्किंग के मुद्दे पर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के भाई याया बुखारी की दिल्ली पुलिस से बहसबाजी हुई. आरोप ये है कि दिल्ली पुलिस ने पोलिंग बूथ नंबर 32 के आसपास पार्किंग का सही इंतजाम नहीं किया था.
बहसबाजी के दौरान याया बुखारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनके परिवार के साथ बुरा व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मेरे परिवार के महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की.
वहीं याया बुखारी ने आरोप लगाया कि हम यहां पर पार्किंग की खराब इंतजाम का विरोध कर रहे थे. इस दौरान उनकी और उनके परिवार के लोगों की दिल्ली पुलिस के जवानों से काफी बहसबाजी हुई. बता दें कि याया बुखारी ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बाद में देखने की बात कही. साथ ही दिल्ली पुलिसकर्मियों ने बहुत ही बतमीजी की है.