ETV Bharat / state

Delhi Flood: यमुना हुई रौद्र...दिल्ली में हाहाकार, बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'

दिल्ली में यमुना ने हाहाकार मचा रखा है. यमुना से सटे तमाम इलाकों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में अब बीजेपी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. बीजेपी का इन क्षेत्रों में राहत शिविर कैंप चल रहा है.

बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'
बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 4:24 PM IST

बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'

नई दिल्ली: दिल्ली में भारी बारिश के बीच यमुना का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना के आसपास निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार जलस्तर बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सरकार और प्रशासन मौके पर मौजूद है, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल रही है. अब इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी द्वारा यमुना के आसपास के इलाकों में राहत शिविर कैंप का आयोजन किया गया है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में राहत कैंप शिविर में लगभग 10 राहत सामग्री की गाड़ियां भेजी गई. राहत सामग्री वाहन में दाल, चावल, सोयाबीन, मैगी इत्यादि है. वाहन को रवाना करने के बाद सचदेवा ने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता राहत कैंप शिविर में डटे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि जो भी लोग बाढ़ से प्रभावित हैं उन तक यह सुविधाएं पहुंचाई जाए.

बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'
बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में जिस तरीके से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, इसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार हैं. मॉनसून से पहले अधिकतर नालों की सफाई नहीं हो पाई. केजरीवाल कब तक अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कोई मवेशियों को लेकर भागा... तो कोई बच्चों को, दिल्ली में यमुना के उफान से हाहाकार

केजरीवाल पर साधा निशाना: सचदेवा ने कहा कि जब-जब यमुना का जलस्तर बढ़ता है केजरीवाल इसका ठीकरा हरियाणा पर फोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान कि दिल्ली इस आपदा को सहन नहीं कर सकती यह बहुत शर्मनाक है. केजरीवाल बताएं कि पिछले 8 साल से वह क्या कर रहे थे, क्या आपदा बता कर आएगी? भाजपा सेवा में विश्वास रखती है और यह आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोपहर 1 बजे इसका जलस्तर 207.55 मीटर दर्ज किया गया. इससे पहले सर्वाधिक जलस्तर साल 1978 में 207.49 मीटर दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood Alert: 45 साल बाद यमुना का विकराल रूप, CM केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

ये भी पढ़ें: दिल्ली में यमुना उफान पर, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का कहर

बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'

नई दिल्ली: दिल्ली में भारी बारिश के बीच यमुना का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना के आसपास निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार जलस्तर बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सरकार और प्रशासन मौके पर मौजूद है, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल रही है. अब इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी द्वारा यमुना के आसपास के इलाकों में राहत शिविर कैंप का आयोजन किया गया है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में राहत कैंप शिविर में लगभग 10 राहत सामग्री की गाड़ियां भेजी गई. राहत सामग्री वाहन में दाल, चावल, सोयाबीन, मैगी इत्यादि है. वाहन को रवाना करने के बाद सचदेवा ने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता राहत कैंप शिविर में डटे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि जो भी लोग बाढ़ से प्रभावित हैं उन तक यह सुविधाएं पहुंचाई जाए.

बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'
बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में जिस तरीके से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, इसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार हैं. मॉनसून से पहले अधिकतर नालों की सफाई नहीं हो पाई. केजरीवाल कब तक अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कोई मवेशियों को लेकर भागा... तो कोई बच्चों को, दिल्ली में यमुना के उफान से हाहाकार

केजरीवाल पर साधा निशाना: सचदेवा ने कहा कि जब-जब यमुना का जलस्तर बढ़ता है केजरीवाल इसका ठीकरा हरियाणा पर फोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान कि दिल्ली इस आपदा को सहन नहीं कर सकती यह बहुत शर्मनाक है. केजरीवाल बताएं कि पिछले 8 साल से वह क्या कर रहे थे, क्या आपदा बता कर आएगी? भाजपा सेवा में विश्वास रखती है और यह आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोपहर 1 बजे इसका जलस्तर 207.55 मीटर दर्ज किया गया. इससे पहले सर्वाधिक जलस्तर साल 1978 में 207.49 मीटर दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood Alert: 45 साल बाद यमुना का विकराल रूप, CM केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

ये भी पढ़ें: दिल्ली में यमुना उफान पर, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का कहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.