नई दिल्ली: राजधानी पर बाढ़ का खतरा लगातार गहराता जा रहा है. यमुना नदी में हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने और यमुनानगर कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश से दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. यमुना का जलस्तर रविवार सुबह 204.88 मीटर तक पहुंच गया है. जो खतरे के निशान से ऊपर है.
बोरियों से बनाई जा रही दीवार
बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली में प्रशासन अलर्ट हो गया है. ISBT के कुदसिया घाट पर बाढ़ का पानी सड़कों पर ना पहुंचे इसके लिए बोरियों में मिट्टी भरकर दीवार बनाई जा रही है. विभागीय अधिकारी की मानें तो रविवार की सुबह 10 बजे हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके अलावा भी बैराज से लगभग 17 हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है.
अधिकारी ने कहा कि हम यमुना के जलस्तर पर करीब से नजर रखे हुए हैं. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी हथिनी कुंड बैराज से 1 लाख 43 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.