नई दिल्लीः नवरात्रि का त्योहार पिछले 8 दिन से धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना के कारण इस बार त्यौहार थोड़ा फीका रहा. मंदिरों में भीड़ कम रही, लेकिन घरों में लोग उसी श्रद्धा भाव से लगातार पूजा पाठ कर रहे थे. लगातार 8 दिनों से चली आ रही पूजा में आज दोनों तिथि का योग बना, जिसमें अष्टमी और नवमी तिथि के साथ आई. ऐसे में ऐसे श्रद्धालुओं के लिए आज एक ही दिन व्रत खोलने का वक्त आया.
परंपरा चली आ रही है कि पूजा का समापन कन्या पूजन और कन्या भोजन से होता है. ऐसे में अलग-अलग इलाकों में लोगों ने अपने घर में पूजा पाठ किया और कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया.
अष्टमी और नवमी के योग
हालांकि हर बार की तरह कन्या पूजन के लिए पहले की तरह भीड़ देखने को नहीं मिली इसके पीछे कोरोना एक बड़ी वजह रही. अभिभावकों ने छोटी बच्चियों को कंजक पूजन के लिए बाहर भेजने से परहेज किया. पूजन के लिए वैसे तो 11 कन्याओं का चलन है लेकिन कोरोना के चलते पांच और सात कन्याओं का ही पूजन भी किया गया.