नई दिल्ली: योग दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर योग को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. राजपथ पर महिलाओं ने योग गीत गाकर सुनाया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के अलग अलग हिस्सों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आईं महिलाएं योग करने पहुंची थीं.
गीत गाकर मनाया योगा डे
कई जगहों से महिलाएं समूहों में आईं थी. एक ऐसे ही महिलाओं के समूह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने योग को लेकर अपने विचार तो रखे ही, साथ ही गीत गाकर भी योग के महत्व को प्रस्तुत किया.
उन्होंने बताया कि हम 50 की संख्या में महिलाएं आई हैं. हमारे यहां हर दिन बहुत अच्छा योग होता है. वहीं दूसरी महिला ने कहा कि अगर विश्व को पूरी तरह से स्वस्थ बनाना है, तो आपको योग करना ही पड़ेगा और योग की शरण में जाना पड़ेगा. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.
इन्हीं में से एक महिला ने योग के महत्व और योग के प्रति अपने उत्साह को एक गीत के माध्यम से गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि 'आओ मिलकर झूमे गाएं, योगा दिवस मनाएं, योग यहां हो रहा है... प्राणायाम और व्यायाम से तन-मन स्वस्थ बनाए, योग यहां हो रहा है'.