ETV Bharat / state

योग दिवस: राजपथ पर महिलाओं ने गाकर सुनाया गाना-'योग यहां हो रहा है' - new delhi

महिलाओं ने योग के महत्व और योग के प्रति अपने उत्साह को एक गीत के माध्यम से गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि 'आओ मिलकर झूमे गाएं, योगा दिवस मनाएं, योग यहां हो रहा है... प्राणायाम और व्यायाम से तन-मन स्वस्थ बनाए, योग यहां हो रहा है'.

योग दिवस पर महिलाओं ने गाया गाना
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: योग दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर योग को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. राजपथ पर महिलाओं ने योग गीत गाकर सुनाया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के अलग अलग हिस्सों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आईं महिलाएं योग करने पहुंची थीं.

गीत गाकर मनाया योगा डे

कई जगहों से महिलाएं समूहों में आईं थी. एक ऐसे ही महिलाओं के समूह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने योग को लेकर अपने विचार तो रखे ही, साथ ही गीत गाकर भी योग के महत्व को प्रस्तुत किया.

महिलाओं ने योग पर गाना प्रस्तुत किया

उन्होंने बताया कि हम 50 की संख्या में महिलाएं आई हैं. हमारे यहां हर दिन बहुत अच्छा योग होता है. वहीं दूसरी महिला ने कहा कि अगर विश्व को पूरी तरह से स्वस्थ बनाना है, तो आपको योग करना ही पड़ेगा और योग की शरण में जाना पड़ेगा. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.

womens presented song on yoga day at rajpath yoga yaha ho raha hai
ईटीवी भारत से बात करती योग प्रतिभागी महिलाएं

इन्हीं में से एक महिला ने योग के महत्व और योग के प्रति अपने उत्साह को एक गीत के माध्यम से गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि 'आओ मिलकर झूमे गाएं, योगा दिवस मनाएं, योग यहां हो रहा है... प्राणायाम और व्यायाम से तन-मन स्वस्थ बनाए, योग यहां हो रहा है'.

नई दिल्ली: योग दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर योग को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. राजपथ पर महिलाओं ने योग गीत गाकर सुनाया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के अलग अलग हिस्सों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आईं महिलाएं योग करने पहुंची थीं.

गीत गाकर मनाया योगा डे

कई जगहों से महिलाएं समूहों में आईं थी. एक ऐसे ही महिलाओं के समूह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने योग को लेकर अपने विचार तो रखे ही, साथ ही गीत गाकर भी योग के महत्व को प्रस्तुत किया.

महिलाओं ने योग पर गाना प्रस्तुत किया

उन्होंने बताया कि हम 50 की संख्या में महिलाएं आई हैं. हमारे यहां हर दिन बहुत अच्छा योग होता है. वहीं दूसरी महिला ने कहा कि अगर विश्व को पूरी तरह से स्वस्थ बनाना है, तो आपको योग करना ही पड़ेगा और योग की शरण में जाना पड़ेगा. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.

womens presented song on yoga day at rajpath yoga yaha ho raha hai
ईटीवी भारत से बात करती योग प्रतिभागी महिलाएं

इन्हीं में से एक महिला ने योग के महत्व और योग के प्रति अपने उत्साह को एक गीत के माध्यम से गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि 'आओ मिलकर झूमे गाएं, योगा दिवस मनाएं, योग यहां हो रहा है... प्राणायाम और व्यायाम से तन-मन स्वस्थ बनाए, योग यहां हो रहा है'.

Intro:योग दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर योग को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.


Body:नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से राजपथ पर महिलाएं योग करने पहुंची थीं. कई जगह से तो समूह में महिलाएं आई थीं. एक ऐसे ही महिलाओं के समूह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने योग को लेकर अपने विचार तो रखे ही, साथ ही गीत गाकर भी योग की महता को प्रदर्शित किया.

उन्होंने बताया कि हम अपनी पॉकेट से 50 की संख्या में महिलाएं आई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां हर दिन बहुत अच्छा योग होता है. वहीं दूसरी महिला ने कहा कि यदि विश्व को पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाना है, तो आपको योग करना ही पड़ेगा और योग की शरण में जाना ही पड़ेगा. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.

इन्हीं में से एक महिला ने योग की महत्ता और योग के प्रति अपने उत्साह को एक गीत के माध्यम से गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि 'आओ मिलकर झूमे गाएं, योगा दिवस मनाएं, योग यहां हो रहा है... प्राणायाम और व्यायाम से तन-मन स्वस्थ बनाए, योग यहां हो रहा है...'


Conclusion:
Last Updated : Jun 21, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.