नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में तीन महिलाओं ने मदद मांगने के बहाने एक युवक को ठग लिया. पीड़ित युवक की पहचान चिराग दिल्ली निवासी चंदन शर्मा के रूप में हुई है. चंदन को महिलाओं की मदद करना भारी पड़ गया. उसका कहना है कि वह तो महिलाओं की मदद के लिए रुका था, लेकिन महिलाओं ने उसे लूट लिया. इस घटना के बाद से पीड़ित युवक को अफसोस है कि उसने आखिर क्यों महिलाओं की मदद की.
दरअसल, चंदन शर्मा चिराग दिल्ली में रहते हैं और एम्स में लैब टेक्नीशियन हैं. बुधवार देर रात वह नाइट ड्यूटी कर लौट रहे थे. तभी लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर कृषि विहार के सामने उन्हें तीन महिलाएं खड़ी दिखीं. उनमें से एक ने उनसे मदद के लिए रुकने का इशारा किया. चंदन को लगा कि महिलाओं को कुछ समस्या होगी, इसलिए वह मदद के लिए रुक गए.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः हिजाब पहनकर युवक के साथ जा रही युवती के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल
तीनों में से एक महिला ने बोला कि उसे 500 रुपए की सख्त जरूरत है. पहले तो चंदन ने मना किया, लेकिन उसने काफी रिक्वेस्ट की तो चंदन उसे 500 देने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने महिला को रुपए दिए तभी उन तीनों में से एक अन्य महिला आई और चंदन के गले पर हाथ फेरने लगी. चंदन उस समय तो कुछ नहीं समझ पाए और वहां से चले आए. इस बीच महिलाएं भी एक ऑटो पर बैठ कर चली गई. लेकिन घर पहुंचने पर चंदन ने देखा कि उनके गले से सोने की चेन गायब थी. तभी अचानक उन्हें ध्यान आया कि तीनों में से एक महिला ने उनके गले पर हाथ फेरा था और शायद उसी ने चेन निकाल ली है. इसके बाद चंदन ने पुलिस को मामले की सूचना दी. हालांकि अभी तक आरोपी महिलाओं का सुराग नहीं लग सका है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: शख्स के थूक कर खाना पैक करने का वीडियो वायरल, केस दर्ज