ETV Bharat / state

दिल्ली की लड़की से 3 लाख ठग ले गया लंदन का अंग्रेज 'ब्वॉयफ्रेंड'! अब घूम रही है थाने

दिल्ली में एक महिला को टैन टैन डेटिंग एप डाउनलोड करना महंगा पड़ गया. महिला ने एक अंग्रेज से दोस्ती की थी. अंग्रेज ने उससे 3 बार में 3 लाख ठग लिए.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:08 PM IST

दिल्ली की लड़की से 3 लाख ठग ले गया लंदन का अंग्रेज

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट में महिला को टैन-टैन डेटिंग एप के जरिए ठगे जाने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला को अंग्रेज से दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया. महिला को लगभग 3 लाख रुपये का चूना लगा.

लंदन का रहने वाला था युवक
सोशल मीडिया पर दोनों लगभग 1 महीने से चैटिंग कर रहे थे. बाद में फोन पर बात होने लगी. लंदन के रहने वाले युवक ने महिला को अपना नाम लुइस बताया था. कुछ दिनों बाद शख्स ने महिला को लंदन से एक महंगा तोहफा भेजने की बात कही थी. जिसके लिए शुरू में तो महिला ने इंकार किया, लेकिन बाद में वह मान गई.


फेक कस्टम अधिकारी बन पैसे ठगे
कुछ दिन बाद एक अनजान शख्स ने महिला को कस्टम अधिकारी के तौर पर अपना परिचय देते हुए बताया कि लंदन से महिला के लिए गिफ्ट आया है. जो कस्टम में रुका हुआ है. अधिकारी ने महिला से कहा कि कस्टम क्लीयरेंस और दूसरी कागजी कार्रवाई को पूरा करने के लिए उसको 25 हजार रूपये देने होंगे.

कुछ दिनों बाद फिर एक शख्स का फोन आया और उसने महिला से कहा कि गिफ्ट महंगा होने के कारण एक लाख रूपए और देने होंगे.
महिला ने दोनों बार बिना जांच किए बताए गए अकाउंट नंबर में पैसे डलवा दिए. लेकिन फिर कुछ दिनों बाद महिला को एक और फोन आया और कहां गया कि आपका गिफ्ट बहुत ही महंगा है, जिसके कारण आपको मंत्रालय से क्लीयरेंस लेने के लिए एक लाख 85 हजार की राशि और जमा करानी पड़ेगी. महिला ने फिर से बिना जांच किए बताया गया अकाउंट में पैसे डलवा दिए.

चौथे फोन कॉल पर महिला को शक हुआ
जब कस्टम क्लीयरेंस को लेकर महिला के पास चौथी बार फोन आया तो महिला को इस बार शक हुआ कि कहीं उसके साथ ठगी तो नहीं हो रही है.
जब महिला ने पहले आये फोन नंबरों पर संपर्क करना चाहा तो वह नंबर बंद थे. यहां तक कि लुइस का डेटिंग ऐप एकाउंट भी डिलीट हो चुका था.

शक होने पर महिला ने इसकी शिकायत अपने नजदीकी थाने में की. जहां उसे पता लगा कि उसके साथ तीन बार में लगभग 3 लाख की ठगी हुई है.

बिंदापुर थाने में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और महिला को आए फोन नंबर और बैंक खातों के माध्यम से, पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट में महिला को टैन-टैन डेटिंग एप के जरिए ठगे जाने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला को अंग्रेज से दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया. महिला को लगभग 3 लाख रुपये का चूना लगा.

लंदन का रहने वाला था युवक
सोशल मीडिया पर दोनों लगभग 1 महीने से चैटिंग कर रहे थे. बाद में फोन पर बात होने लगी. लंदन के रहने वाले युवक ने महिला को अपना नाम लुइस बताया था. कुछ दिनों बाद शख्स ने महिला को लंदन से एक महंगा तोहफा भेजने की बात कही थी. जिसके लिए शुरू में तो महिला ने इंकार किया, लेकिन बाद में वह मान गई.


फेक कस्टम अधिकारी बन पैसे ठगे
कुछ दिन बाद एक अनजान शख्स ने महिला को कस्टम अधिकारी के तौर पर अपना परिचय देते हुए बताया कि लंदन से महिला के लिए गिफ्ट आया है. जो कस्टम में रुका हुआ है. अधिकारी ने महिला से कहा कि कस्टम क्लीयरेंस और दूसरी कागजी कार्रवाई को पूरा करने के लिए उसको 25 हजार रूपये देने होंगे.

कुछ दिनों बाद फिर एक शख्स का फोन आया और उसने महिला से कहा कि गिफ्ट महंगा होने के कारण एक लाख रूपए और देने होंगे.
महिला ने दोनों बार बिना जांच किए बताए गए अकाउंट नंबर में पैसे डलवा दिए. लेकिन फिर कुछ दिनों बाद महिला को एक और फोन आया और कहां गया कि आपका गिफ्ट बहुत ही महंगा है, जिसके कारण आपको मंत्रालय से क्लीयरेंस लेने के लिए एक लाख 85 हजार की राशि और जमा करानी पड़ेगी. महिला ने फिर से बिना जांच किए बताया गया अकाउंट में पैसे डलवा दिए.

चौथे फोन कॉल पर महिला को शक हुआ
जब कस्टम क्लीयरेंस को लेकर महिला के पास चौथी बार फोन आया तो महिला को इस बार शक हुआ कि कहीं उसके साथ ठगी तो नहीं हो रही है.
जब महिला ने पहले आये फोन नंबरों पर संपर्क करना चाहा तो वह नंबर बंद थे. यहां तक कि लुइस का डेटिंग ऐप एकाउंट भी डिलीट हो चुका था.

शक होने पर महिला ने इसकी शिकायत अपने नजदीकी थाने में की. जहां उसे पता लगा कि उसके साथ तीन बार में लगभग 3 लाख की ठगी हुई है.

बिंदापुर थाने में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और महिला को आए फोन नंबर और बैंक खातों के माध्यम से, पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:


डेटिंग ऐप इमेज डाउनलोड की है..

दिल्ली के द्वारिका डिस्ट्रिक्ट में महिला को टैन टैन डेटिंग एप के जरिए ठगे जाने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला को अंग्रेज से दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया.

Body:सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती की शुरुआत लगभग 1 महीने पहले चैटिंग के जरिए हुई थी. लंदन के रहने वाले युवक ने महिला को अपना नाम लुइस बताया था, और 1 महीने की चैटिंग के बाद बातें फोन पर शुरू हो गई थी. कुछ दिनों बाद अंग्रेजी शख्स ने महिला को लंदन से एक महंगा तोहफा भेजने की बात कही, जिसके लिए शुरू में तो महिला ने इंकार किया, लेकिन बाद में वह मान गई. और उसके कुछ दिन बाद एक अनजान शख्स ने महिला को कस्टम अधिकारी के तौर पर अपना परिचय देते हुए बताया कि लंदन से तुम्हारे लिए गिफ्ट आया है, जो कस्टम में रुका हुआ है, जिसकी कस्टम क्लीयरेंस व अन्य कागजी कार्रवाई को पूरी करने के लिए आपको 25000 रूपए देने होंगे. कुछ दिनों बाद फिर एक शख्स का फोन आया और उसने महिला से कहा कि गिफ्ट महंगा होने के कारण एक लाख रूपए और लगेंगे. जिसमें महिला ने दोनों बार बिना जांच किए बताए गए अकाउंट नंबर में पैसे डलवा दिए। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद महिला को एक और फोन आया और कहां गया कि आपका गिफ्ट बहुत ही महंगा है, जिसके कारण आपको मंत्रालय से क्लीयरेंस लेने के लिए एक लाख 85 हजार की राशि और जमा करानी पड़ेगी. महिला ने फिर से बिना जांच किए बताया गया अकाउंट में पैसे डलवा दिए.
लेकिन जब कस्टम क्लीयरेंस को लेकर महिला के पास चौथी बार फोन आया तो महिला को इस बार संदेह हुआ कि कहीं उसके साथ ठगी तो नहीं हो रही है, और जब महिला ने पहले आये फोन नम्बरों से संपर्क करना चाहा तो वह नंबर बंद थे. यहाँ तक कि लुइस का डेटिंग ऐप एकाउंट भी डिलीट हो चुका था। संदेह होने पर महिला ने इसकी शिकायत अपने नजदीकी थाने में की, जहां उसे पता लगा कि उसके साथ तीन बार में लगभग 3 लाख की ठगी हुई है.Conclusion:बिंदापुर थाने में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और महिला को आए फोन नंबर और बैंक खातों के माध्यम से, पुलिस ने ठगों की पहचान व तलाश शुरू कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.