ETV Bharat / state

दिल्ली: महिला को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, DJ को लेकर था विवाद - etv bharat

भलस्वा डेरी थाना इलाके में DJ बंद कराने को लेकर झड़प हो गयी. झड़प के दौरान महिला को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया.

DJ बंद करने के विवाद में झड़प etv bharat
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: आउटर नॉर्थ दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में बीती रात DJ बंद कराने को लेकर झड़प हो गयी. मुकंदपुर के राधा विहार में DJ बंद करने की शिकायत के शक में एक महिला को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया. पीड़ित महिला का आरोप कि उसके साथ मारपीट की गई. बदसलूकी की गई और उसके कपड़े फाड़े दिये गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. घायल महिला को इलाजे के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

DJ के विवाद पर महिला को पीटा

DJ बंद करवाने की शिकायत का डर
मुकुंदपुर में एक परिवार DJ लगाकर अपने बच्चे के जन्मदिन की खुशियां मना रहा था. तभी देर रात किसी ने DJ बजाए जाने की सूचना पुलिस को दे दी. शिकायत पर पुलिस ने आकर DJ बंद करवा दिया. ये बात जन्मदिन मना रहे परिवार को नागवार गुजरी.

महिला के साथ बदसलूकी और पिटाई
इसी के चलते पहले तो शक के आधार पर पड़ोसी ने महिला के घर पर ईंट पत्थर बरसाए गए. जब महिला बाहर आई तो आरोप है कि उसके साथ बदसलूकी और पिटाई की गई. जिसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने आकर मामला शांत कराया और महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

नई दिल्ली: आउटर नॉर्थ दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में बीती रात DJ बंद कराने को लेकर झड़प हो गयी. मुकंदपुर के राधा विहार में DJ बंद करने की शिकायत के शक में एक महिला को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया. पीड़ित महिला का आरोप कि उसके साथ मारपीट की गई. बदसलूकी की गई और उसके कपड़े फाड़े दिये गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. घायल महिला को इलाजे के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

DJ के विवाद पर महिला को पीटा

DJ बंद करवाने की शिकायत का डर
मुकुंदपुर में एक परिवार DJ लगाकर अपने बच्चे के जन्मदिन की खुशियां मना रहा था. तभी देर रात किसी ने DJ बजाए जाने की सूचना पुलिस को दे दी. शिकायत पर पुलिस ने आकर DJ बंद करवा दिया. ये बात जन्मदिन मना रहे परिवार को नागवार गुजरी.

महिला के साथ बदसलूकी और पिटाई
इसी के चलते पहले तो शक के आधार पर पड़ोसी ने महिला के घर पर ईंट पत्थर बरसाए गए. जब महिला बाहर आई तो आरोप है कि उसके साथ बदसलूकी और पिटाई की गई. जिसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने आकर मामला शांत कराया और महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Intro:Northwest delhi,

Location - bhalshwa dairy..

बाईट - चोटिल महिला व स्थानीय निवासी ।

स्टोरी -- आउटर नार्थ दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकंदपुर स्तिथ राधा विहार में बीती रात DJ बंद कराने की बात को लेकर आपसी झड़प । कुछ लोगों में DJ बन्द करने की शिकायत के शक में कई महिला की पिटाई । पीट पीटकर किया महिला को लहूलुहान । पीड़ित महिला का आरोप कि उसके साथ मारपीट, बदसलूकी और कपड़े तक फाड़े गए हैं । पुलिस ने मामले को शांत कराया ।घायल महिला को इलाजे के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ।

Body:मामला बच्चे के जन्मदिन का था, मुकुंदपुर में एक परिवार DJ लगाकर अपने बच्चे के जन्मदिन की खुशियां मना रहा था । देर रात करीब 11 बजे तक DJ जोर जोर से बीज रहा था । तभी किसी शख्स ने 100 नम्बर कॉल कर पुलिस को देर रात इलाके में DJ बजने की सूचना दी । शिकायत पर पुलिस आई और DJ बंद करवा दिया । सभी लोग अपने घर चले गए । ये बात जन्मदिन मना रहे परिवार को नागवार लगी कि पुलिस ने आकर DJ बन्द करवाया है। शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाली महिला की उन लोगों ने जबरदस्त पिटाई कर दी । जिसमे महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी । आरोपियों ने महिला के घर पर ईंट पत्थर बरसा दिए और जब महिला बाहर आई तो उसके साथ आरोपियों ने बदसलूकी भी की । पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने आकर मामला शांत कराया और महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल बाबू जगजीवन राम में भर्ती कराया । जहां पर महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।



Conclusion:फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं । पूरे मामले में देखने वाली बात यह है कि क्या महज डीजे बंद करवाने को लेकर शक के आधार पर किसी महिला पर इतनी बेरहमी बेरहमी से कहर बरपाया जा सकता है जबकि दीजिए पुलिस ने आकर बंद कराया पूरी घटना के बाद से आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Last Updated : Aug 23, 2019, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.