नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में फ्रॉड महिला ने सेना की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसको अवैध रूप से बेच दिया. मामला बेहद चौंकाने वाला है. मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी महिला परवीन बेगम खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल भी कर रही है. कुछ अन्य नाम पुलिस के सामने जरूर आए हैं.
पुलिस के मुताबिक, सदर तहसील के निबंधक ने थाना सिहानी गेट में एक प्रार्थना पत्र दिया था कि समीर मलिक, माजिद, ओमपाल और नीरज गर्ग ने धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से मिर्जापुर इलाके में सेना की जमीन का फर्जी नक्शा दिखाकर करीब साढ़े दस करोड़ रुपए में बैनामा करा दिया है. इस संबंध में थाना सिहानी गेट में तत्काल मुकदमा दर्ज किया था. यह मुकदमा 28 जून को दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जुलाई में जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मजीद को गिरफ्तार कर लिया था, जो फिलहाल जेल में है.
इसी मामले में पुलिस ने मंगलवार को परवीन बेगम नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. इसने एक व्यक्ति के साथ मिलकर जमीन को विक्रय करने की योजना बनाई थी. पुलिस के मुताबिक, महिला ने उस व्यक्ति के साथ मिलकर फर्जी रूप से जमीन का पट्टा दर्शाया और इस पट्टे के आधार पर जमीन को अजय वीर नाम के इस व्यक्ति के साथ मिलकर विक्रय कर दिया गया. इसमें एक भूमि का नक्शा भी लगाया गया, जो अवैध रूप से तैयार किया गया था.
इस जमीन को लोकल बिल्डरों को ऊंचे दाम पर बेचने की योजना भी बना ली गई थी और एक बैंक अकाउंट भी खोला गया है. शुरुआती रकम 47 लख रुपए परवीन बेगम के खाते में आया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परवीन बेगम को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.