ETV Bharat / state

LNJP: महिला कर्मचारी पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब! सीनियर पर आरोप - एलएनजीपी अस्पताल न्यूज

दिल्ली के एलएनजीपी अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने अस्पताल के वरिष्ठ कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कर्मचारी महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे और व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजते थे.

woman employee of lnjp hospital complained against sexual harassment
LNJP अस्पताल में महिला कर्मचारी का यौन शोषण
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की एक महिला कर्मचारी को वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि नौकरी जारी रखने के लिए वह उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे. उसे व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजते और होटल में चलने के लिए कहते थे. महिला की शिकायत पर आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया है.

नौकरी से निकालने की धमकी


जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में बीते डेढ़ वर्ष से नौकरी करती है. जहां अभी कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. महिला का आरोप है कि पिछले कुछ महीने से यहां नौकरी करने वाले उसके दो वरिष्ठ कर्मचारी उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं. राजकुमार और दीपक नामक यह दोनों आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं ताकि वह मजबूर होकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वह उनकी प्रताड़ना के बावजूद जब इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है.


व्हाट्सएप्प पर भेजते हैं अश्लील मैसेज


पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजते हैं. उसे अपने साथ होटल में चलने के लिए कहते हैं. विरोध जताने पर उसे धमकाते हैं. महिला का कहना है कि वह अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए लंबे समय से इन दोनों के द्वारा दी जा रही प्रताड़ना के बावजूद काम कर रही थी. वह उन दोनों को भी नौकरी से नहीं निकलवाना चाहती थी. यही वजह है कि वह शिकायत नहीं कर रही थी. लेकिन अब हालात ज्यादा खराब हो गए हैं. वरिष्ठ अधिकारी भी इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे थे.


खुदकुशी करने का आया था विचार


महिला का कहना है कि इन दोनों की प्रताड़ना से परेशान होकर वह खुदकुशी करना चाहती थी. लेकिन उसे सहकर्मियों ने समझाया कि तुम कानूनी मदद लो. इन्हें सबक सिखाना आवश्यक है नहीं तो ये महिलाओं को ऐसे ही परेशान करते रहेंगे. इसके बाद उसने दीपक और राजकुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की एक महिला कर्मचारी को वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि नौकरी जारी रखने के लिए वह उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे. उसे व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजते और होटल में चलने के लिए कहते थे. महिला की शिकायत पर आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया है.

नौकरी से निकालने की धमकी


जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में बीते डेढ़ वर्ष से नौकरी करती है. जहां अभी कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. महिला का आरोप है कि पिछले कुछ महीने से यहां नौकरी करने वाले उसके दो वरिष्ठ कर्मचारी उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं. राजकुमार और दीपक नामक यह दोनों आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं ताकि वह मजबूर होकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वह उनकी प्रताड़ना के बावजूद जब इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है.


व्हाट्सएप्प पर भेजते हैं अश्लील मैसेज


पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजते हैं. उसे अपने साथ होटल में चलने के लिए कहते हैं. विरोध जताने पर उसे धमकाते हैं. महिला का कहना है कि वह अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए लंबे समय से इन दोनों के द्वारा दी जा रही प्रताड़ना के बावजूद काम कर रही थी. वह उन दोनों को भी नौकरी से नहीं निकलवाना चाहती थी. यही वजह है कि वह शिकायत नहीं कर रही थी. लेकिन अब हालात ज्यादा खराब हो गए हैं. वरिष्ठ अधिकारी भी इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे थे.


खुदकुशी करने का आया था विचार


महिला का कहना है कि इन दोनों की प्रताड़ना से परेशान होकर वह खुदकुशी करना चाहती थी. लेकिन उसे सहकर्मियों ने समझाया कि तुम कानूनी मदद लो. इन्हें सबक सिखाना आवश्यक है नहीं तो ये महिलाओं को ऐसे ही परेशान करते रहेंगे. इसके बाद उसने दीपक और राजकुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.