ETV Bharat / state

मेट्रो स्टेशन पर हादसा: परिजनों ने नांगलोई रोड पर महिला का शव रखकर लगाया जाम

Accident at Indralok metro station: इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे में महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने रविवार को नांगलोई रोड पर उसका शव रखकर जाम लगा दिया.

नागलोई रोड पर महिला की डेड बॉडी रखकर लगाया जाम
नागलोई रोड पर महिला की डेड बॉडी रखकर लगाया जाम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 6:35 PM IST

नागलोई रोड पर महिला की डेड बॉडी रखकर लगाया जाम

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने की वजह से हुई महिला की मौत को लेकर उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों में बहुत गुस्सा है. परिजनों ने महिला की डेड बॉडी को रखकर नांगलोई रोड को जाम कर दिया और नोरेबाजी की. उन्होंने महिला के बच्चों के लिए इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि महिला की मौत दिल्ली मेट्रो की लापरवाही की वजह से हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसके दो छोटे बच्चे हैं. माता-पिता की मौत के बाद दोनों अनाथ हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : तेजी से बढ़े बेटिकट रेल यात्रा करने वाले यात्री, जानिए कितनी जुर्माने से रेलवे को हुई कमाई...

गौरतलब है कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को महिला के कपड़े मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में फंस गए थे और मेट्रो चलने से वह ट्रेन के साथ घिसटती रही. इस हादसे में वह घायल हो गईं वह बेटे को लेकर मेट्रो स्टेशन पर आई थी, उसे मेरठ जाना था. वह गाजियाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन उसका बेटा प्लेटफार्म पर ही रह गया. बेटे को लेने के लिए ट्रेन से उतरते वक्त उसकी साड़ी और जैकेट गेट में फंस गया. उसी वक्त मेट्रो ट्रेन चल पड़ी और उसी के साथ महिला घिसटती चली गई.

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. मेट्रो ट्रेन में इस तरह से मौत का मामला पहली बार सामने आया है. हालांकि मेट्रो की तरफ कहा गया है कि नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

घटना के बाद डीएमआरसी पर लापरवाही के आरोप लगे हैं क्योंकि अक्सर यह कहा जाता है और मेट्रो ट्रेन की गेट में सेंसर लगे होने से अगर कुछ भी गेट में फंसता है तो दरवाजा खुल जाता है. लेकिन इस घटना में ऐसा नहीं हुआ. अब इस मामले में डीएमआरसी ने जांच के आदेश दिए हैं

ये भी पढ़ें :मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने से घिसटती रही महिला, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

नागलोई रोड पर महिला की डेड बॉडी रखकर लगाया जाम

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने की वजह से हुई महिला की मौत को लेकर उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों में बहुत गुस्सा है. परिजनों ने महिला की डेड बॉडी को रखकर नांगलोई रोड को जाम कर दिया और नोरेबाजी की. उन्होंने महिला के बच्चों के लिए इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि महिला की मौत दिल्ली मेट्रो की लापरवाही की वजह से हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसके दो छोटे बच्चे हैं. माता-पिता की मौत के बाद दोनों अनाथ हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : तेजी से बढ़े बेटिकट रेल यात्रा करने वाले यात्री, जानिए कितनी जुर्माने से रेलवे को हुई कमाई...

गौरतलब है कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को महिला के कपड़े मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में फंस गए थे और मेट्रो चलने से वह ट्रेन के साथ घिसटती रही. इस हादसे में वह घायल हो गईं वह बेटे को लेकर मेट्रो स्टेशन पर आई थी, उसे मेरठ जाना था. वह गाजियाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन उसका बेटा प्लेटफार्म पर ही रह गया. बेटे को लेने के लिए ट्रेन से उतरते वक्त उसकी साड़ी और जैकेट गेट में फंस गया. उसी वक्त मेट्रो ट्रेन चल पड़ी और उसी के साथ महिला घिसटती चली गई.

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. मेट्रो ट्रेन में इस तरह से मौत का मामला पहली बार सामने आया है. हालांकि मेट्रो की तरफ कहा गया है कि नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

घटना के बाद डीएमआरसी पर लापरवाही के आरोप लगे हैं क्योंकि अक्सर यह कहा जाता है और मेट्रो ट्रेन की गेट में सेंसर लगे होने से अगर कुछ भी गेट में फंसता है तो दरवाजा खुल जाता है. लेकिन इस घटना में ऐसा नहीं हुआ. अब इस मामले में डीएमआरसी ने जांच के आदेश दिए हैं

ये भी पढ़ें :मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने से घिसटती रही महिला, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

Last Updated : Dec 17, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.