नई दिल्ली: इतिहास में एक नहीं बल्कि ऐसे कई मौके आए हैं जब महिलाओं ने यह बताया है कि वह घर की चारदीवारी से ना सिर्फ बाहर निकल सकती हैं बल्कि हर मामले में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती है.
ऐसा ही एक उदाहरण उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में तैनात स्टेशन मास्टर कनिका मल्होत्रा दे रही हैं. स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही से लेकर लोग मेंटेन करने तक सभी कठिन कामों को कर कनिका अपने जैसी हजारों-लाखों महिलाओं के लिए मिसाल बन रही हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
महिला दिवस के मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कनिका मल्होत्रा कहती हैं कि उन्होंने सभी चुनौतियों को अपने परिवार के दम पर पार किया है. साल 2017 में रेलवे में भर्ती हुई कनिका पिछले 3 सालों से अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं. नई दिल्ली जैसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पर अगर गाड़ियां समय से पहुंचती और रवाना होती हैं तो उसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि स्टेशन मास्टर कनिका मल्होत्रा को ही जाता है.
निभाती हैं घर की सभी जिम्मेदारियां
कनिका बताती है कि उनके घर पर उनके पति और एक 6 साल की बेटी है. स्टेशन पर वह अपनी नौकरी कर शाम को घर जाकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती हैं. वह कहती हैं कि उनके परिवार ने उनका हर स्टेज पर सपोर्ट किया है. स्टेशन पर भी उनके काम के लिए सब उनकी इज्जत करते हैं और सराहना करते हैं.
महिलाओं के लिए मुश्किल नहीं कोई काम
कनिका कहती हैं कि किसी भी महिला के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है. अगर कोई लड़की दिल से चाहे तो वो हर वो काम कर सकती है जो कोई पुरुष करता है. उन्होंने सभी को महिला दिवस की बधाई भी दी.