ETV Bharat / state

दिल्ली में सर्दी से राहत लेकिन प्रदूषण की मार, 347 दर्ज हुआ AQI - दिल्ली में प्रदूषण

राजधानी दिल्ली के लोगों को सर्दी से आंशिक राहत मिली है, रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि कोहरे का कहर लगातार जारी है. प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे यहां सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी 200 मीटर बनी हुई है.

AQI in Delhi
दिल्ली में AQI
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 11:15 AM IST

नई दिल्ली: प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है. सुबह सुबह घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई थी, जो कि सच साबित हुई है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

AQI in Delhi
दिल्ली में AQI
347 पहुंचा प्रदूषण का स्तर

राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण के स्तर में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 347 दर्ज किया गया, जिसे गंभीर की श्रेणी में माना जाता है.

प्रदूषण नियंत्रण विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा की गति सामान्य से कम है, जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं. साथ ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ठंड से बचाव के लिए जल रहे अलाव के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

जगह AQI
अलीपुर 298
आनंद विहार395
मुंडका 320
मंदिर मार्ग366
नजफगढ़ 281
रोहिणी 325
द्वारका 361
आईटीओ 381
लोधी रोड352
नरेला 327
विवेक विहार411
चांदनी चौक320

नई दिल्ली: प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है. सुबह सुबह घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई थी, जो कि सच साबित हुई है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

AQI in Delhi
दिल्ली में AQI
347 पहुंचा प्रदूषण का स्तर

राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण के स्तर में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 347 दर्ज किया गया, जिसे गंभीर की श्रेणी में माना जाता है.

प्रदूषण नियंत्रण विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा की गति सामान्य से कम है, जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं. साथ ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ठंड से बचाव के लिए जल रहे अलाव के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

जगह AQI
अलीपुर 298
आनंद विहार395
मुंडका 320
मंदिर मार्ग366
नजफगढ़ 281
रोहिणी 325
द्वारका 361
आईटीओ 381
लोधी रोड352
नरेला 327
विवेक विहार411
चांदनी चौक320
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.