ETV Bharat / state

दिल्ली चिड़ियाघर में अद्भूत नजारा, सफेद बाघ के बाद अब दिखेगा सफेद मोर - White Peacock

सफेद मोर के इस जोड़े को फिलहाल चिड़ियाघर स्थित अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. पर्यटकों को इनके दीदार के लिए अभी करीब एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा.

दिल्ली चिड़ियाघर में अद्भूत नजारा, सफेद बाघ के बाद अब दिखेगा सफेद मोर
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 5:52 PM IST


नई दिल्ली: राजधानी के चिड़ियाघर में वन्य जीवों के नए सदस्यों के आने से रौनक बढ़ गई है. बता दें कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद मोर पक्षी का जोड़ा आया है. जिसके आने से चिड़ियाघर की रौनक बढ़ गई है. अब लगभग एक दशक बाद एक बार फिर दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद मोर नजर आएंगे.

white peacock coming in Delhi zoo over Animal Exchange Program
दिल्ली चिड़ियाघर में अद्भूत नजारा, सफेद बाघ के बाद अब दिखेगा सफेद मोर

सफेद मोर के इस जोड़े को फिलहाल चिड़ियाघर स्थित अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. पर्यटकों को इनके दीदार के लिए अभी करीब एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च महीने की 24 तारीख को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सफेद मोर के इस जोड़े को दिल्ली चिड़ियाघर में लाया गया है और इनकी उम्र कम होने की वजह से इनका खासा ध्यान रखा जा रहा है.

एक महीने के बाद देख पाएंगे दर्शक
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाने की वजह से अभी इन्हें आम जनता और भीड़-भाड़ से दूर रखा गया है. करीब एक महीने की अवधि के बाद पर्यटक चिड़ियाघर के इन नए सदस्यों का दीदार कर पाएंगे. वहीं अधिकारी ने बताया कि सफेद मोर के अलावा कुछ और वन्य जीव एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैसूर चिड़ियाघर से दिल्ली लाए गए हैं. जिनमें नर भेड़िया, मादा भेड़िया और एक मादा बबून बंदर शामिल है.

दिल्ली चिड़ियाघर में अद्भूत नजारा, सफेद बाघ के बाद अब दिखेगा सफेद मोर

पर्यटकों को कुछ नया देखने को मिलेगा
इन वन्यजीवों के बदले में दिल्ली चिड़ियाघर से एक नर भेड़िया, सिल्वर और गोल्डन तीतर और एक नर बबून बंदर को मैसूर चिड़ियाघर को दिया है. अधिकारी ने बताया कि इन वन्य जीवों के खानपान का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि चिड़ियाघर घूमने आने वाले पर्यटकों को इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा.


मोर के इस जोड़े को खाने के लिए दाना, अंडा, हरे पत्ते और ब्रेड भी दिए जा रहे हैं. वहीं बंदर को खाने के लिए केला, संतरा और अन्य मौसमी फल दिए जा रहे है. इसके अलावा भेड़िए को खाने में मांस दिया जा रहा है.


नई दिल्ली: राजधानी के चिड़ियाघर में वन्य जीवों के नए सदस्यों के आने से रौनक बढ़ गई है. बता दें कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद मोर पक्षी का जोड़ा आया है. जिसके आने से चिड़ियाघर की रौनक बढ़ गई है. अब लगभग एक दशक बाद एक बार फिर दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद मोर नजर आएंगे.

white peacock coming in Delhi zoo over Animal Exchange Program
दिल्ली चिड़ियाघर में अद्भूत नजारा, सफेद बाघ के बाद अब दिखेगा सफेद मोर

सफेद मोर के इस जोड़े को फिलहाल चिड़ियाघर स्थित अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. पर्यटकों को इनके दीदार के लिए अभी करीब एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च महीने की 24 तारीख को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सफेद मोर के इस जोड़े को दिल्ली चिड़ियाघर में लाया गया है और इनकी उम्र कम होने की वजह से इनका खासा ध्यान रखा जा रहा है.

एक महीने के बाद देख पाएंगे दर्शक
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाने की वजह से अभी इन्हें आम जनता और भीड़-भाड़ से दूर रखा गया है. करीब एक महीने की अवधि के बाद पर्यटक चिड़ियाघर के इन नए सदस्यों का दीदार कर पाएंगे. वहीं अधिकारी ने बताया कि सफेद मोर के अलावा कुछ और वन्य जीव एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैसूर चिड़ियाघर से दिल्ली लाए गए हैं. जिनमें नर भेड़िया, मादा भेड़िया और एक मादा बबून बंदर शामिल है.

दिल्ली चिड़ियाघर में अद्भूत नजारा, सफेद बाघ के बाद अब दिखेगा सफेद मोर

पर्यटकों को कुछ नया देखने को मिलेगा
इन वन्यजीवों के बदले में दिल्ली चिड़ियाघर से एक नर भेड़िया, सिल्वर और गोल्डन तीतर और एक नर बबून बंदर को मैसूर चिड़ियाघर को दिया है. अधिकारी ने बताया कि इन वन्य जीवों के खानपान का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि चिड़ियाघर घूमने आने वाले पर्यटकों को इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा.


मोर के इस जोड़े को खाने के लिए दाना, अंडा, हरे पत्ते और ब्रेड भी दिए जा रहे हैं. वहीं बंदर को खाने के लिए केला, संतरा और अन्य मौसमी फल दिए जा रहे है. इसके अलावा भेड़िए को खाने में मांस दिया जा रहा है.

Intro:exclusive नई दिल्ली/ चिड़ियाघर -- दिल्ली चिड़ियाघर में वन्य जीवों के नए सदस्यों के आने से रौनक बढ़ गई है. बता दें कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद मोर पक्षी का जोड़ा आया है. जिसके आने से चिड़ियाघर की रौनक बढ़ गई है. बता दें कि लगभग एक दशक बाद एक बार फिर दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद मोर नजर आएंगे.


Body:गर्मी का मौसम शुरू होते हैं दिल्ली चिड़ियाघर में भी नए सदस्यों का आगमन हुआ है. हाल ही में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैसूर चिड़ियाघर से कुछ वन्यजीवों को दिल्ली चिड़ियाघर लाया गया है उसमें आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं सफेद मोर. सफेद मोरों के जोड़े को लगभग एक दशक बाद दिल्ली के चिड़ियाघर में लाया गया है. यही वजह है कि इनके रखरखाव की ओर खासा ध्यान दिया जा रहा है. सफेद मोर के इस जोड़े को फिलहाल चिड़ियाघर के अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है लेकिन पर्यटकों को इनके दीदार के लिए अभी करीब एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च महीने की 24 तारीख को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सफेद मोर के इस जोड़े को दिल्ली चिड़ियाघर में लाया गया है और इनकी उम्र कम होने की वजह से इनका खासा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाने की वजह से अभी इन्हें आम जनता और भीड़-भाड़ से दूर रखा गया है. करीब एक महीने की अवधि के बाद पर्यटक चिड़ियाघर के इन नए सदस्यों का दीदार कर पाएंगे. वहीं अधिकारी ने बताया कि सफेद मोर के अलावा कुछ और वन्य जीव एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैसूर चिड़ियाघर से दिल्ली लाए गए हैं जिनमें नर भेड़िया, मादा भेड़िया और एक मादा बबून बंदर शामिल है. इन वन्यजीवों के बदले में दिल्ली चिड़ियाघर से एक नर भेड़िया, सिल्वर और गोल्डन तीतर और एक नर बबून बंदर को मैसूर चिड़ियाघर को दिया गया है. चिड़ियाघर में आए इन सभी मेहमानों को चिड़ियाघर के अस्पताल फिलहाल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. साथ ही अधिकारी ने बताया कि इन वन्य जीवों के खानपान का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि चिड़ियाघर घूमने आने वाले पर्यटकों को इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा. अपनी कलाबाजी से चिड़ियाघर की रौनक बढ़ा रहे सफेद मोर एक लंबे अरसे बाद दिल्ली चिड़ियाघर में लाए गए हैं इसीलिए उन पर चिड़ियाघर प्रशासन खासा ध्यान दे रहा है. मोर के इस जोड़े को खाने के लिए दाना ,अंडा, हरे पत्ते और ब्रेड भी दिए जा रहे हैं. वहीं बन्दर को खाने के लिए केला संतरा और अन्य मौसमी फल दिए जा रहे है. इसके अलावा भेड़िए को खाने में मांस आदि दिया जा रहा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.