नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली नगर निगम में 15 साल तक सत्ता में रहने वाली भाजपा पर निशाना साधा है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्लीवासियों ने बीजेपी के लोगों को एक काम दिया था लेकिन उनसे एक काम भी ठीक से नहीं हुआ. एमसीडी में ना तो कर्मचारियों को समय पर पगार मिलती थी ना गलियों की साफ सफाई होती थी.
दिल्लीवासियों ने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया और पहली बार निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. अब समय पर सभी कर्मचारियों की तनख्वाह आ रही है. समय पर साफ-सफाई हो रही है. भाजपा के लोगों ने एमसीडी को विफलता की तरफ धकेल दिया था. एमसीडी को इन लोगों ने बर्बादी की तरफ धकेल दिया था. लोग परेशान थे. जगह-जगह कूड़ा-कचरा पड़ा रहता था. चार-चार दिनों तक साफ सफाई नहीं होती थी.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की 10 गारंटी में से निगम ने 2 गारंटी को किया पूरा: दुर्गेश पाठक
कहा कि आज से आम आदमी पार्टी नई अभियान की शुरुआत करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक व सभी कर्मचारी निगम के हर इलाके में साफ-सफाई को लेकर काम करेंगे. यह कार्य सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित नहीं रहेगा.
12 अगस्त से एमसीडी ने अब 'मेरी दिल्ली होगी साफ़' अभियान की शुरुआत कर दी है. पूरी दिल्ली में तीन हजार वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया है जो दिल्ली की मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर भी निगरानी करेंगे. एक दिन में 30 से 40 जगहों पर हमारे कर्मचारी जाएंगे और देखेंगे कि कहां कूड़ा पड़ा हुआ है? कहां साफ सफाई नहीं हुई है ? वहां की फोटो खींच लेंगे. हम एमसीडी के जरिए दिल्ली को साफ व स्वच्छ बनाएंगे. यह मात्र सिर्फ फोटो खिंचवाने का काम नहीं है पूरे 365 दिन यह अभियान चलेगा.
ये भी पढ़ें: AAP पार्षदों को तोड़ने के लिए बीजेपी ने किया दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल : दुर्गेश पाठक