नई दिल्ली: तौकते तूफान के चलते दिल्ली में भारी बारिश होने के बाद अब सभी की नजर चक्रवाती तूफान यास पर है. दिल्ली और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को भी इसके चलते होने वाली बारिश या अन्य गतिविधियों की जिज्ञासा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने मौसम वैज्ञानिकों से बातचीत की है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली HC ने महिला को दी 23 हफ्ते के जुड़वां भ्रूण को गिराने की अनुमति, जानिए गर्भपात की वजह
यास तूफान का दिल्ली में नहीं होगा कोई असर
स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में यास चक्रवाती तूफान का कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में इस तूफान के चलते हल्की बारिश की संभावना है जरूर जताई गई है, लेकिन राजधानी दिल्ली में इसका असर नहीं होगा. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान में भी इसका कोई संकेत नहीं दिया गया है.
आज दिल्ली का मौसम रहेगा साफ
बुधवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो यहां मौसम साफ रहेगा. राजधानी दिल्ली में इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.
ये भी पढे़ं- दिल्ली: घटकर 2.14 फीसदी हुई संक्रमण दर, 16 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत
दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री था
इससे पहले मंगलवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान भी यहां 23 डिग्री तक रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. दिल्ली में मंगलवार को हवा में नमी का स्तर 19 फ़ीसदी से 67 फ़ीसदी तक रहा.