नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम (Weather of Delhi) इन दिनों शुष्क बना हुआ है. उमस के चलते लोगों को गर्मी अधिक महसूस हो रही है तो वहीं लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार भी कर रहे हैं. राहत की बात है कि जल्दी ही मौसम में बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अंधेरी रात में सड़क पर दिखा एलियन! भूत बोल- भागे लोग
31 मई और एक जून को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (Weather Department) का अनुमान है की 31 मई और एक जून के आसपास दिल्ली में हल्की बारिश होगी. इन दिनों में दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में मध्यम गति की बारिश भी हो सकती है. हालांकि इसकी वजह से तापमान में बहुत अधिक कमी नहीं आएगी. बल्कि हल्की बारिश गर्मी बढ़ाकर लोगों को परेशानी दे सकती है.
ये भी पढ़ें- क्या फ्रीज या प्याज में भी हो सकता है ब्लैक फंगस, जानिए एक्सपर्ट राय
आज 40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुमान को देखें तो यहां गर्मी के साथ उमस बरकरार रहने वाली है. चिपचिपी पसीने वाली गर्मी के सामने पंखे और कूलर फेल हो रहे हैं. शनिवार को भी यही स्थिति रहने की बात कही गई है जबकि तापमान 40 डिग्री तक पहुंचेगा. इलाकों में बादल देखने को मिल सकते हैं.