नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश और बूंदाबूंदी हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरी दिल्ली समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत जिले के अलग-अलग इलाकों में हल्की तीव्रता की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है.
ANI ट्वीट के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो घंटे में साथ भारी बारिश होगी. पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, लाल किला, आईटीओ, प्रेसिडेंट हाउस, इंडिया गेट, दिल्ली कैंट, लोदी रोड, सफदरजंग, आरके पुरम, छतरपुर सहित दिल्ली के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.
ये भी पढे़ं - दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या
इससे पहले शनिवार देर शाम से सोमवार शाम तक दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हुई थी. बारिश से लोगों को गर्मी से तो निजात मिली थी, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक कंजेशन की समस्या भी पैदा हो गई थी.
ये भी पढे़ं - दिल्ली में बारिश ने मचायी तबाही, कई इलाके जलमग्न
सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से जलभराव और आईटीओ के पास भारी जाम की तस्वीरें सामने आई थीं. ऐसे में अगर दिल्ली में और बारिश होती है तो ये समस्या और भी बढ़ सकती है.