नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian meteorological Department) की जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में 14.9, पालम में 17.6, लोधी रोड में 14.7 और आया नगर में 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. रोशनी का त्योहार दिवाली के अवसर पर राजधानी दिल्ली का मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि शाम होते-होते तापमान में गिरावट होने के साथ उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में ठंड बढ़ा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: चक्रवात सितरंग: आईएमडी ने जारी की एडवाइजरी, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में अपतटीय गतिविधियां स्थगित
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यह सामान्य के मुकाबले लगभग 4-6 डिग्री सेल्सियस तक कम है. दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट की एक बड़ी वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और वहां से आने वाली हवाओं को बताया जा रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप