ETV Bharat / state

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश शुरू

दिल्ली में गुरुवार देर शाम हुई अचानक बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए. बीते कई दिनों से पड़ रही लगातार गर्मी से दिल्लीवासी हलकान थे. बारिश से मौसम सुहावना होने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 9:36 PM IST

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश शुरू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली. जहां पूरे दिन उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहे. वहीं, शाम के समय उन्हें राहत मिली. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में देर शाम तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की तरफ से पहले ही बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया था और देर शाम तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदें गिरनी शुरू हो गई हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए 518 करोड़ का बजट पास

बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी देखी जा रही थी. चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो रहा था. लेकिन गुरुवार शाम आसमान में बादल छाने लगे और देर शाम होते-होते ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू गई है. बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

दिल्ली में देर शाम अचानक से हुई बारिश के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है. बीते कई दिनों से दिल्लीवासी लगातार गर्मी का कहर झेल रहे थे. देर शाम बूंदाबांदी के बाद बच्चे काफी खुश नजर आए और बारिश का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए.

एक बच्चे अर्णव सिंह ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है और वह मौसम का आनंद लेने के लिए वह घर से बाहर निकले हैं. ठंडी हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी हो रही है. बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद के मलय केडिया ने JEE-MAIN में पाए 300 में से 300 अंक, जानिए कैसे मिली सफलता

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश शुरू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली. जहां पूरे दिन उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहे. वहीं, शाम के समय उन्हें राहत मिली. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में देर शाम तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की तरफ से पहले ही बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया था और देर शाम तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदें गिरनी शुरू हो गई हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए 518 करोड़ का बजट पास

बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी देखी जा रही थी. चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो रहा था. लेकिन गुरुवार शाम आसमान में बादल छाने लगे और देर शाम होते-होते ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू गई है. बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

दिल्ली में देर शाम अचानक से हुई बारिश के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है. बीते कई दिनों से दिल्लीवासी लगातार गर्मी का कहर झेल रहे थे. देर शाम बूंदाबांदी के बाद बच्चे काफी खुश नजर आए और बारिश का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए.

एक बच्चे अर्णव सिंह ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है और वह मौसम का आनंद लेने के लिए वह घर से बाहर निकले हैं. ठंडी हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी हो रही है. बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद के मलय केडिया ने JEE-MAIN में पाए 300 में से 300 अंक, जानिए कैसे मिली सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.